Bahraich News : माचिस देने से इंकार करने पर दबंगों ने परिवार पर किया हमला

Bahraich News : माचिस देने से इंकार करने पर दबंगों ने परिवार पर किया हमला

बहराइच, अमृत विचार : रानीपुर थाना अंतर्गत एक गांव में गुरूवार रात को दूध लेकर घर लौट रहे युवक को बाइक सवार दबंगों ने रोक लिया। जिसके बाद दबंग युवक से माचिस मांगने लगे। माचिस देने से इंकार करने पर दबंग उसे लात-घूसों से पीटने लगे। युवक का शोर सुनकर पत्नी और मां उसे बचाने पहुंची तब दबंगों ने उन्हें भी नहीं बख्शा। दबंग युवक की पत्नी और उसकी मां पर किसी वजनदार चीज से हमलाकर वहां से भाग निकले। हालाकि, घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने तीनों को नजदीकी सीएचसी में पहुंचाया। जहां से उन्हें जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया है।

दरअसल, रानीपुर के जिगनिया छत्रपाल सिंह गांव निवासी संजय सिंह पोल्ट्री फार्म चलाते थे। किसी कारणवश उन्हें यह कारोबार बंद करना पड़ा था। उस स्थान पर वह डेयरी संचालित करने लगे थे। लिखित शिकायत में बताया कि गुरूवार रात वह डेयरी से दूध लेकर घर लौट रहे थे। तभी रास्ते में बाइक सवार दबंगों ने उन्हें रोक कर माचिस मांगी। इस पर उन्होंने माचिस देने से इंकार कर दिया। तब आवेश में आगर दबंग उससे अभद्रता करने लगे। विरोध करने पर दबंग उसे लात-घूंसों से पीटने लगे। शोर सुनकर पत्नी सोनी और  मां बिंदु उन्हे बचाने पहुंची। जिस पर दबंगों ने उसकी मां पत्नी पर किसी वजनदार हथियार से वार कर दिया।  सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने तीनों को नजदीकी सीएचसी में पहुंचाया, मगर हालत नाजुक होता देख उन्हें जिला अस्पताल में रेफर कर दिया गया है।  प्रभारी थानाध्यक्ष ने बताया कि मारपीट की सूचना मिली है। जांच की जा रही है। लिखित शिकायत मिलने पर पुलिस विधिक कार्रवाई करेगी। 

यह भी पढ़ें- Prayagraj News : जिला न्यायाधीशों को पक्षकारों द्वारा प्रस्तुत तर्कों पर सावधानीपूर्वक विचार करने का निर्देश

ताजा समाचार

Almora News | अल्मोड़ा में लग्जरी कारों से करते थे गांजा की तस्करी.. चार तस्करों को पुलिस ने दबोचा
Bareilly News | बरेली में मंत्री धर्मपाल सिंह ने Akhilesh को बताया नास्तिक, गधी के दूध की बताई कीमत?
Bareilly News | बरेली में शादी के बाद 18 सालों में 25 बार भागी पत्नी.. पति ने SSP से लगाई गुहार
जब India में था आर्थिक संकट.. 1991 के ऐतिहासिक Budget से Manmohan Singh ने बदल दी देश की तस्वीर
Bareilly News | बरेली में किन्नरों और घुमंतू महिलाओं में विवाद.. किन्नर गुट ने की SSP से शिकायत
Indian Railway: यात्रीगण कृपया ध्यान दें! महाकुंभ में श्रद्धालुओं के लिए सेंट्रल से गुजरेगी मैसूर-लखनऊ वनवे स्पेशल, बदले समय पर चलेगी ये ट्रेन