लखीमपुर खेल महोत्सव: अंतिम क्वार्टर फाइनल में द्वारिका थंडर-11 ने पालिका को हराया

राजकीय इंटर कॉलेज मैदान पर खेल महोत्सव का हो रहा आयोजन

लखीमपुर खेल महोत्सव: अंतिम क्वार्टर फाइनल में द्वारिका थंडर-11 ने पालिका को हराया

लखीमपुर खीरी, अमृत विचार। लखीमपुर खेल महोत्सव के चौथे दिन क्रिकेट, बैडमिंटन प्रतियोगिता हुई। इनके विजेताओं को ट्राफी देकर सम्मानित किया गया।

चौथे दिन क्रिकेट प्रतियोगिता का दूसरा क्वार्टर फाइनल फतेहपुर-11 एवं रॉयल-11 के बीच खेला गया। इसमें फतेहपुर-11 ने जीत हासिल की। तीसरा क्वार्टर फाइनल डाबला-11 और खीरी स्पोर्टिंग क्लब-11 के बीच हुआ। इसमें डाबला-11 ने जीत हासिल की। इसमें मैन ऑफ द मैच गौरव तोलानी और बेस्ट बॉलर कार्तिक अरोड़ा रहे। मैच में हैट्रिक लेने वाले शगुन को  भी पुरस्कृत किया गया। क्रिकेट का तीसरा और अंतिम क्वार्टर फाइनल नगर पालिका-11 बनाम द्वारिका थंडर-11 के बीच खेला गया। इसमें द्वारिका थंडर-11 ने नगर पालिका-11 को हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। उधर,  बैडमिंटन मुकाबले में सागर गुप्ता, दुष्यंत, आयुष कुमार, पवन अग्रवाल, अमन राणा, पवन गौतम, क्षितिज वाजपेयी, अतिन गर्ग विजेता बनकर फाइनल के लिए चयनित हुए। सिंगल्स के फाइनल में क्षितिज वाजपेयी ने आयुष पंकज को हराकर जीत दर्ज की। विजेताओं को सदर विधायक योगेश वर्मा, पालिकाध्यक्ष डॉ. इरा श्रीवास्तव एवं क्रीड़ा भारती से कपिल श्रीवास्तव, कनिष्क बरनवाल, आशीष सिंह चौहान आदि ने  पुरस्कार देकर सम्मानित किया। इस मौके पर दुर्गेश वर्मा, विनय कुमार सहित पालिका के अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।