शाहजहांपुर : ट्रेन से टकराकर गोवंश की मौत, पौन घंटे संचालन रहा बाधित
सद्भावना एक्सप्रेस, दून एक्सप्रेस स्टेशनों पर खड़ी रही
शाहजहांपुर, अमृत विचार। गर्रा पुल और बंथरा रेलवे स्टेशन के बीच अप लाइन पर दरभंगा-दिल्ली एक्सप्रेस से गौवंश टकरा गया, जिससे गौवंश की मौत हो गयी। इस दौरान अप लाइन पर पौन घंटे रेल संचालन बाधित रहा। इधर रेल पटरी बदलने को लेकर डेढ़ घंटे का ब्लाक हुआ। ब्लाक के बाद रेल पटरी बदली गयी।
दरभंगा-दिल्ली एक्सप्रेस मंगलवार की रात साढ़े नौ बजे बरेली की और जा रही थी। गर्रा पुल और बंथरा रेलवे स्टेशन के बीच गौवंश का झुण्ड अप लाइन पर आ गया। लोको पायलट ने गौवंश के झुण्ड को हटाने के लिए लगातार सायरन बजाया। लेकिन एक गौवंश ट्रेन के इंजन से टकराकर रेल लाइन पर गिर गया और गौवंश रेल पटरी पर तड़पता रहा। ट्रेन बरेली की ओर चली गयी। इस दौरान गौवंश छटपटाते हुए रेल पटरी पर आ गया। उसकी मौके पर मौत हो गयी। ट्रेन के लोको पायलट ने कंट्रोल और स्टेशन मास्टर को सूचना दी। इस दौरान आरपीएफ और रेल कर्मचारी मौके पर पहुंचे। रेल पटरी पर गौवंश की मौत हो जाने से पौन घंटे तक रेल संचालन अप लाइन पर बाधित रहा। कर्मचारियों ने गौवंश को रेल लाइन के किनारे किया। इस दौरान दून एक्सप्रेस और सद्भावना एक्सप्रेस गर्रा पुल के रेलवे फाटक और रेलवे स्टेशन पर खड़ी रही। इधर बुधवार को रेल पथ निरीक्षक ने कटरा में रेल पटरी बदलने के लिए कंट्रोल से ब्लाक मांगा। कंट्रोल ने ब्लाक दिन में साढ़े 11 बजे से डेढ़ घंटे का दिया। ब्लाक मिलने पर रेल पटरी बदली गयी। मालगाड़ी को स्टेशन पर रोक दिया। ब्लाक खत्म होने पर बरेली के लिए मालगाड़ी को रवाना किया।
ये भी पढ़ें - शाहजहांपुर: मजदूरी करने गए युवक का पेड़ से लटका मिला शव