अयोध्या: शीशे की भूल भुलैया का हुआ उद्घाटन, साकेतपुरी पार्क अब कहलाएगा 'Atal Park'

अयोध्या: शीशे की भूल भुलैया का हुआ उद्घाटन, साकेतपुरी पार्क अब कहलाएगा 'Atal Park'

अयोध्या। भारत रत्न और पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिवस पर योगी आदित्यनाथ सरकार ने अयोध्या को एक और बड़ा तोहफा दिया। राज्य स्मार्ट सिटी योजना के तहत 3 करोड़ 80 लाख रुपए की लागत से तैयार शीशे की भूल भुलैया का उद्घाटन अयोध्या विधायक वेद प्रकाश गुप्ता, महापौर महंत गिरीश पति त्रिपाठी और नगर आयुक्त संतोष शर्मा ने किया।

यह भूल भुलैया राम पथ पर बेनीगंज जलकल कार्यालय के पास बनाई गई है। इसे माता सीता की खोज पर आधारित मिरर इमेज की थीम पर डिज़ाइन किया गया है। जो श्रद्धालुओं और पर्यटकों के लिए एक विशेष आकर्षण का केंद्र बनेगा। अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिवस के मौके पर इसे प्रति वर्ष श्रद्धालुओं के लिए मुफ्त खोला जाएगा। बाकी दिनों में प्रवेश के लिए ₹25 प्रति व्यक्ति शुल्क लिया जाएगा, जबकि 10 वर्ष तक के बच्चों को मुफ्त प्रवेश मिलेगा। 

cats

स्कूली छात्र-छात्राओं के लिए ₹15 का शुल्क रखा गया है और विद्यालय समूहों के लिए 50% की छूट प्रदान की जाएगी। यह शीशे की भूल भुलैया अयोध्या आने वाले श्रद्धालुओं के लिए एक नई और रोचक अनुभव का माध्यम बनेगी।

साकेतपुरी पार्क का नाम अब 'अटल पार्क' रखा गया

भारत रत्न और पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिवस के अवसर पर अयोध्या नगर निगम ने साकेतपुरी पार्क का नाम बदलकर 'अटल पार्क' रख दिया है। इस मौके पर अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा का शिलान्यास भी किया गया, जो जल्द ही पार्क में स्थापित की जाएगी।

cats

अयोध्या में आयोजित इस समारोह में पूर्व मंत्री अनिल तिवारी, पूर्व विधायक रामदेव आचार्य, पूर्व विधायक रामू प्रियदर्शी समेत कई नेताओं और सम्मानित व्यक्तियों का भी सम्मान किया गया। इसके अलावा, नगर निगम के 60 वार्डों से एक-एक सफाई कर्मी को उनकी कड़ी मेहनत के लिए सम्मानित किया गया।

यह भी पढ़ें:-अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर आज: मुख्यमंत्री योगी और केशव मौर्य ने कुछ ऐसे किया याद, बताया- 'भारतीय राजनीति का अजातशत्रु'