कानपुर प्रेस क्लब के पूर्व अध्यक्ष अवनीश दीक्षित के पार्टनर का NBW जारी: इस मामले में है आरोपी, पुलिस दे रही ताबड़तोड़ दबिश

कानपुर प्रेस क्लब के पूर्व अध्यक्ष अवनीश दीक्षित के पार्टनर का NBW जारी: इस मामले में है आरोपी, पुलिस दे रही ताबड़तोड़ दबिश

कानपुर, अमृत विचार। सिविल लाइंस में मैरी एंड मैरीमैन कंपाउंड की करोड़ों की जमीन पर कब्जे के प्रयास के मामले में जेल में बंद प्रेस क्लब के पूर्व अध्यक्ष अवनीश दीक्षित के पार्टनर सुनील शुक्ला के खिलाफ न्यायालय ने गैर जमानती वारंट जारी कर दिया है।

पीएफ घोटाले में पुलिस ने अशोक नगर निवासी सुनील शुक्ला को आरोपी बनाया है। हाईकोर्ट से उसकी गिरफ्तारी का प्रयास विफल होने के बाद सोमवार को डीसीपी सेंट्रल दिनेश त्रिपाठी के निर्देश पर कर्नलगंज पुलिस ने न्यायालय में उसके खिलाफ एनबीडब्ल्यू के लिए प्रार्थना पत्र दाखिल किया था। न्यायालय में सुनील शुक्ला के खिलाफ एनबीडब्ल्यू जारी कर दिया है। अब पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही है। 

ये भी पढ़ें- कानपुर के चमनगंज में अधेड़ को दिया धक्का...ईंट से टकराकर हुई मौत: मृतक महिला से कर रहा था गाली-गलौज, पति पर FIR दर्ज