फतेहपुर में पति ने पत्नी पर चाकू से किया हमला: बचाने आई बेटी भी हुई घायल
फतेहपुर, अमृत विचार। सदर कोतवाली क्षेत्र के आबूनगर मोहल्ले में पति ने अपनी पत्नी और पुत्री को चाकुओं से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। हादसे की जानकारी पीड़िता के परिजनों को हुई तो तुरंत मौके पर पहुंचे और घायल अवस्था में उसको इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टर भर्ती कर उसका इलाज कर रहे हैं।
पीड़िता के भाई मो. आशिफ से मिली जानकारी के अनुसार सदर कोतवाली क्षेत्र के रेलवे स्टेशन के समीप शादीपुर इस्माईलगंज मोहल्ला निवासी मोहम्मद शईद ने अपनी 30 वर्षीय पुत्री अंजुमन बानो की शादी सदर कोतवाली क्षेत्र के आबूनगर मोहल्ला निवासी स्व. जाहिद के पुत्र जावेद के साथ 8 दिसंबर 2013 को किया था। जिससे एक पुत्री ने जन्म लिया।
अंजुमन बानो का पति जावेद नशा करने का आदी था। जिसकी जानकारी शादी के बाद हुई। आए दिन नशे की पूर्ति के लिए अपनी पत्नी के साथ मारपीट करना उसकी रोज की दिनचर्या बन गई। इससे पूर्व भी कई बार अपनी पत्नी के साथ वह मारपीट की घटना को अंजाम दे चुका था। परिजनों द्वारा समझा बुझाकर मामले को शांत करांय दिया जाता रहा।
बीती रात फिर उसने नशे की हालत में पत्नी से और नशा करने के लिए पैसे की फरमाइश किया। फरमाइश पूरी न होने पर उसने पत्नी पर चाकू से ताबड़तोड़ कई बार कर दिए। मां को बचाने दौड़ी छह वर्षीय पुत्री अलिफजा भी चाकूओ की चपेट में आकर घायल हो गई। पड़ोसियों को घटना की जानकारी हुई तो तुरंत अंजुमन बानो को नशेड़ी पति के चंगुल से आजाद कराकर घटना की सूचना उसके मायके वालों को दिया।
सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे पीड़िता के भाई अशद अहमद और मो. आशिफ ने घटना की शिकायत पुलिस से की। कुछ देर बाद घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर भर्ती कर उसका इलाज कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें- कानपुर के चमनगंज में अधेड़ को दिया धक्का...ईंट से टकराकर हुई मौत: मृतक महिला से कर रहा था गाली-गलौज, पति पर FIR दर्ज