फतेहपुर में जमीनी विवाद में युवक की गोली मारकर हत्या: जंगल में पड़ा मिला शव

फतेहपुर में जमीनी विवाद में युवक की गोली मारकर हत्या: जंगल में पड़ा मिला शव

फतेहपुर, अमृत विचार। असोथर थानाक्षेत्र के रामनगर कौहन गांव में जमीनी विवाद को लेकर बदमाशों ने युवक की सीने में गोली मार कर निर्मम हत्या कर दी गई। हत्या करने के बाद शव को नदी किनारे जंगल में फेंक दिया गया। जंगल में युवक का शव देख ग्रामीणों में हड़कंप मच गया।

रामनगर कौहन गांव निवासी भुन्नू सिंह के 24 वर्षीय युवक आंसू सिंह दोपहर को घर से बाइक लेकर खेतों की तरफ गया हुआ था। देर शाम करीब पांच बजे के आसपास ग्रामीणों ने जंगल की तरफ गोली चलने की आवाज सुनी।

कुछ देर बाद शौच क्रिया को गए ग्रामीणों ने आंसू सिंह का शव जंगल में पड़े देखा। युवक का शव जंगल में देख ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। कुछ देर बाद मामले की जानकारी परिजनों को दी गई।

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। मृतक युवक के परिजनों की माने तो वर्ष 2021 से ग्राम समाज की जमीन को लेकर विवाद चल रहा था। 

दोपहर में युवक घर से बाइक लेकर खेतों की तरफ जाने की बात कह कर गया हुआ था। देर शाम तक वह घर नहीं लौटा। शाम को ग्रामीणों द्वारा परिजनों को युवक के शव मिलने की सूचना मिली हैं।

घटना की सूचना पर उच्च अधिकारियों के साथ पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। सूचना पर घटनास्थल पर पहुंची फारेसिंक टीम ने भी साक्ष्य इकट्ठा किए हैं। 

फिंगर खिलाने के बहाने ले जाकर हत्या करने की थी साजिश 

मृतक युवक आंसू सिंह की मां ने बताया कि चार दिन पूर्व कुछ लोग उनके बेटे को फिंगर खिलाने के बहाने बांदा जनपद के मरका ले गए थे। जहां युवक को जान से मारने की साजिश की जा रही थी। उस दौरान युवक को हत्या होने की भनक लग गई थी। जिसके बाद युवक वहां से भाग कर घर आया था और परिजनों से पूरी बात बताई थी। उस दिन से युवक घर से बाहर बहुत कम आता जाता था। जरूरी काम होने पर ही युवक को परिजन बाहर जाने देते थे।

प्रेम प्रसंग की भी हो रही है चर्चा 

वहीं युवक की हत्या को लेकर ग्रामीणों में तरह तरह की चर्चाएं हो रही है। ग्रामीणों की माने तो युवक का गांव की ही रहने वाली एक युवती से प्रेम प्रसंग चल रहा था। युवती के परिजनों को दोनों के प्रेम प्रसंग की जानकारी हो गई थी। हो सकता है कि युवती के परिजनों ने ही युवक की हत्या की हो। खैर हत्या की खुलासे के लिए टीमें लगा दी गई है। जल्द ही पुलिस युवक की हत्या का राज सामने लाएगी।

ताजा समाचार

महाकुम्भ 2025: चांदी के रथ पर सवार होकर जूना अखाड़ा के नागा संन्यासियों ने किया छावनी प्रवेश
लोकसभा में संविधान पर चर्चा: पीएम मोदी ने संसद में रखे 11 संकल्प, प्रियंका और अखिलेश ने कहा- खोखला और फर्जी वादा
पीलीभीत: ट्रैक्टर से बांधकर खींचे गए गोवंश के शव, प्रधान पुत्र समेत दो पर एफआईआर
लखीमपुर खीरी: ध्वस्तीकरण में पक्षपात का आरोप, दुकानदारों ने दिया धरना, कहा- रसूखदारों पर प्रशासन मेहरबान
लखीमपुर खीरी: हवाई यात्रा का इंतजार खत्म...पांच सदस्यों को लेकर मुजहा हवाई पट्टी पर उतरा विमान, घंटे भर रुकने के बाद वापस लौटा लखनऊ
बहराइच: जूना अखाड़े के महामंडलेश्वर ने यूनुस से नोबल पुरस्कार वापस लेने की उठाई मांग