Delhi Elections: दिल्ली की सीलमपुर सीट से शाहरुख को टिकट दे सकती है ओवैसी की पार्टी

Delhi Elections: दिल्ली की सीलमपुर सीट से शाहरुख को टिकट दे सकती है ओवैसी की पार्टी

नई दिल्ली। असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM दिल्ली विधानसभा चुनाव में पूरे दमखम के साथ मैदान में उतरी है। इस बीच सूत्रों ने बताया कि सीलमपुर विधानसभा सीट से AIMIM के टिकट पर दिल्ली दंगों का आरोपी शाहरुख पठान चुनाव लड़ सकते हैं। बता दें कि इससे पहले AIMIM दिल्ली दंगों के एक अन्य आरोपी ताहिर हुसैन को टिकट दे चुकी है।

दिल्ली भाजपा के नेता विजेंद्र गुप्ता ने इसको लेकर AIMIM पर हमला करते हुए कहा कि इनका एक ही मकसद है दिल्ली की शांति को भंग करो। दिल्ली में जो सौहार्द है, उसे खराब करो। वहीं AIMIM दिल्ली के अध्यक्ष शोएब जमई ने एक्स पर लिखा, ''पिछले दिनों जेल में बंद शाहरुख पठान के घर पर उनकी मां से मेरी मुलाकात हुई। दिल्ली मजलिस (AIMIM) का एक डेलिगेशन उनके परिवार से मुलाकात करके उनके हालात और कानूनी सहायता के सिलसिले में बातचीत की है।''

उन्होंने कहा, ''दिल्ली में इंसाफ की मुहीम में हमारा यह छोटा सा कदम कई परिवारों को हौसला देगा, जिनके बच्चे बिना ट्रायल के सालों से जेल में बंद है। सुप्रीम कोर्ट के अनुसार जमानत उन कैदियों का अधिकार है जिनके मामले लंबित हैं। उनकी मां का कहना है कि अरविंद केजरीवाल के इशारे पर ही उनके बेटे पर केस दर्ज किया गया और यह बात वह भूल नहीं सकेंगे।''

यह भी पढ़ें:-अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर आज: मुख्यमंत्री योगी और केशव मौर्य ने कुछ ऐसे किया याद, बताया- 'भारतीय राजनीति का अजातशत्रु'