मुरादाबाद : महानगर के चर्चों में हुईं विशेष प्रार्थना सभाएं, गूंजे प्रभु यीशु मसीह के गीत

मुरादाबाद : महानगर के चर्चों में हुईं विशेष प्रार्थना सभाएं, गूंजे प्रभु यीशु मसीह के गीत

मुरादाबाद, अमृत विचार। महानगर के चर्चों में सोमवार को क्रिसमस उत्सव की धूम रही। सभी चर्च में सुबह से ही प्रार्थना और गीतों का सिलसिला शुरू हो गया और बाइबिल का पाठ किया गया। प्रभु यीशु के वचन सुनाए गए और उन पर अमल करने के लिए प्रेरित किया। आशीष वचन दिये गए।

पीलीकोठी स्थित फिलिप मेमोरियल मेथोडिस्ट चर्च में कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य पादरी ब्रजेश मैंसल ने प्रार्थना से की। पादरी रोहित मैसी ने आराधना कराई। पादरी अनिल सी लाल ने प्रभु के वचन सुनाए। क्वायर्स ने प्रभु यीशु के जीवन पर आधारित गीत सुनाकर पूरा माहौल यीशुमय कर दिया। गीतों पर भाव विभोर होकर चर्च में मौजूद लोग भी गीत गाने को विवश हो गए। ठंड के बावजूद भी चर्च श्रद्धालुओं ने भरा रहा। शाम को प्रार्थना की गई। ओल्ड मेथोडिस्ट चर्च में पादरी डेविड जेम्स ने प्रार्थना कराई। बच्चों ने गीतों से प्रभु यीशु की महिमा का गुणगान किया। पादरी हिमांशु मसीह ने प्रभु के जन्म की जानकारी दी।

 वहीं दूसरी ओर सिटी मेथोडिस्ट चर्च दांग में मुख्य पादरी डेनियल मसीह ने प्रार्थना व आराधना कराई। यहां प्रभु के 17 वचन सुनाकर उनका पालन करने के लिए प्रेरित किया। सेंट पॉल्स चर्च में पादरी ज्वैरेयल दास ने प्रार्थना एवं आराधना के साथ बाइबिल का पाठ किया। उन्होंने प्रभु यीशु के वचन सुनाते हुए कहा प्रभु गरीबों और मजलूमों की मदद को पृथ्वी पर आए। दी साल्वेशन आर्मी चर्च में बच्चों ने प्रभु यीशु पर आधारित गीतों का प्रवाह किया। इंचार्ज मेजर हिमान्एल चरण ने प्रार्थना के साथ बाइबिल का पाठ किया।

क्रिसमस मेले में बच्चों ने की मौज-मस्ती
कांठ रोड स्थित शिरडी साईं पब्लिक स्कूल में क्रिसमस मेले का आयोजन किया गया। जिसमें बच्चों ने खूब मौज मस्ती की और अभिभावकों ने भी मेले का आनंद उठाया। मेले में स्कूल के बच्चों के दादा-दादी और नाना नानी के लिए प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। जिसमें सभी बच्चों ने अपनी प्रस्तुति के माध्यम से अलग-अलग संदेश दिए। जिसके बाद स्कूल प्रशासन की ओर से प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग करने वाले बच्चों को सम्मानित भी किया गया। इस दौरान स्कूल की डायरेक्टर नलिनी अरोड़ा ने कहा कि पुराने साल की यादों को और नए साल के उत्साहपूर्वक जातियों को सभी बच्चे और अभिभावक के साथ स्कूल प्रशासन द्वारा क्रिसमस मेला में उत्साह के साथ मनाया गया।

ये भी पढे़ं : मुरादाबाद : कोर्ट नहीं पहुंची पूर्व सांसद जयप्रदा, गैर जमानती वारंट जारी