क्रिसमस पर डायवर्ट रहेंगे रास्ते, शहर में प्रवेश पर प्रतिबंध

क्रिसमस पर डायवर्ट रहेंगे रास्ते, शहर में प्रवेश पर प्रतिबंध

हल्द्वानी, अमृत विचार l क्रिसमस के दौरान यातायात के दबाव को नियंत्रित करने के लिए पुलिस ने डायवर्जन प्लान जारी किया है। यह प्लान 24 दिसंबर से 26 दिसंबर तक प्रातः 9 बजे से शाम 7 बजे तक लागू रहेगा। आगामी तीन दिनों के लिए, जो लोग नैनीताल, भीमताल, भवाली, अल्मोड़ा और अन्य पहाड़ी क्षेत्रों की यात्रा करने जा रहे हैं, उन्हें निर्धारित मार्गों का पालन करना होगा। यात्रा रूट पर भारी वाहनों का प्रवेश प्रातः 9 बजे से 7 बजे तक पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा। इसके अलावा, आवश्यक सेवा वाले भारी वाहनों का आवागमन 12 बजे से शाम 7 बजे तक रोका जाएगा। 

 

बरेली रोड से जाने वाले वाहन

- जो वाहन बरेली रोड से नैनीताल, भीमताल, भवाली, कैंची धाम और अल्मोड़ा की ओर जा रहे हैं, वे तीनपानी तिराहा से डायवर्ट होंगे। इसके बाद, वे गौला बाईपास से होते हुए नारीमन तिराहा से अपने गंतव्य की ओर जाएंगे।

 

रामपुर रोड से जाने वाले वाहन

- रुद्रपुर से नैनीताल, भीमताल, भवाली, कैंची धाम और अल्मोड़ा की ओर जाने वाले वाहन रूद्रपुर दिनेशपुर मोड़ (पंतनगर तिराहा) से डायवर्ट होकर नेशनल हाईवे 109 से लालकुआं होते हुए तीनपानी तिराहा, गौला बाईपास से नारीमन तिराहा होते हुए अपने गंतव्य की ओर जाएंगे।

- रामपुर और बरेली की ओर आने वालों को गन्ना सेंटर तिराहा से डायवर्ट किया जाएगा और वे बरेली रोड से होते हुए तीनपानी तिराहा से गौला बाईपास होते हुए नारीमन तिराहा जाएंगे।

 

बाजपुर, रामनगर और कालाढुंगी से जाने वाले वाहन

- बाजपुर, रामनगर और कालाढुंगी से नैनीताल, भीमताल, भवाली, कैंची धाम और अल्मोड़ा की ओर जाने वाले कालाढूंगी (नैनीताल तिराहा) से डायवर्ट होकर मंगोली होते हुए अपने गंतव्य की ओर जाएंगे।

 

कालाढुंगी रोड से जाने वाले वाहन

- हल्द्वानी से नैनीताल, भीमताल, भवाली, कैंची धाम और अल्मोड़ा की ओर जाने वाले ऊंचापुल तिराहा/लालडॉट तिराहा से डायवर्ट होकर पनचक्की तिराहा होते हुए कॉलटैक्स तिराहा से नारीमन तिराहा जाएंगे।

 

दबाव बढ़ने पर करें शटल सेवा का प्रयोग

- यात्रा रूट पर यातायात दबाव बढ़ने की स्थिति में पर्यटकों और वाहन चालकों से पुलिस ने अनुरोध किया है कि वे अपने वाहनों को गौलापार/काठगोदाम क्षेत्र में पार्क करके शटल सेवा का उपयोग करें।

 

भवाली और भीमताल से मैदानी क्षेत्र की ओर जाने वाले वाहन

- भवाली और भीमताल से मैदानी क्षेत्र की ओर जाने वाले वाहन नारीमन तिराहा से डायवर्ट होकर गौला बाईपास से जाएंगे।

- कालाढुंगी रोड से जाने वाले वाहन कॉलटैक्स/हाइडिल तिराहा से डायवर्ट होकर पनचक्की तिराहा से चम्बल पुल होते हुए लालडॉट तिराहा/ऊँचापुल तिराहा जाएंगे।

 

नैनीताल से मैदानी क्षेत्र की ओर जाने वाले वाहन

- नैनीताल शहर से मैदानी क्षेत्र की ओर जाने वाले वाहन रूसी बाईपास द्वितीय से डायवर्ट होकर रूसी बाईपास प्रथम से कालाढुंगी जाएंगे।

ताजा समाचार

Pilibhit News: क्या था खालिस्तानी आतंकियों के जिले में छिपने का मकसद, कौन था मददगार?
सुनो, सुनो, सुनो गैंगस्टर मामले में नीलू का बचपन स्कूल कुर्क: कन्नौज जेल में बंद दुष्कर्म का आरोपी नवाब सिंह के भाई का है विद्यालय
अलीगढ़: चालक की लापरवाही से बेकाबू होकर पलटी स्कूली बस, एक दर्जन बच्चे घायल
अभिनेता संजय मिश्रा बोले, योगी सरकार का दिव्य, भव्य और सुरक्षित महाकुम्भ का सपना हो रहा साकार
लखीपुर खीरी: जानिए क्या है खालिस्तानी आतंकियों का खीरी से कनेक्शन...
Kannauj: सीलिंग जमीन बेचने पर तिर्वा राजा समेत तीन लोगों पर रिपोर्ट दर्ज, एसडीएम के आदेश पर कानूनगो की तहरीर पर हुई कार्रवाई