मुरादाबाद: दूसरी के लिए पहली पत्नी को बताया मृतक, फिर रेलवे कर्मी ने कर ली एक और शादी

अस्पताल में अन्य के नाम से कराया भर्ती, पत्नी को लगी भनक

मुरादाबाद: दूसरी के लिए पहली पत्नी को बताया मृतक, फिर रेलवे कर्मी ने कर ली एक और शादी
DEMO IMAGE

मुरादाबाद/कांठ, अमृत विचार : कांठ थाना क्षेत्र में एक रेलवे कर्मी ने अपनी पहली रेलवे कर्मी पत्नी को मृतक बता कर दूसरी शादी कर ली। उसे अस्पताल में पति के स्थान पर दूसरे का नाम बता कर भर्ती कराया। जहां पर महिला ने बच्चे को जन्म दिया। पीड़िता ने मामले की शिकायत उप महानिरीक्षक मुनिराज जी से की। डीआईजी के आदेश पर कांठ पुलिस रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।

थाना क्षेत्र के जूनियर क्लर्क मैकेनिकल विभाग, कैरिज एंड वैगन डिपो निवासी अल्का ने बताया कि उसकी शादी तनुज चौहान निवासी मोहल्ला फकीर गंज के साथ 19 अप्रैल 2019 को हुई थी। उसके उपरांत कपल वेश पर उसके पति तनुज चौहान का अंतर रेलवे स्थानांतरण अहमदाबाद मंडल से मुरादाबाद मंडल में रेलवे के इलेक्ट्रिक विभाग के टेक्नीशिन ग्रेड के पद पर वर्ष 2020 में पोस्टिंग हुई। 

आरोप है कि पोस्टिंग पर आने के बाद पति और ससुराल पक्ष के लोग उसे शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित करने लगे। परेशान होकर उसने अपने पति समेत ससुराल वालों के खिलाफ थाना नौगांवा में रिपोर्ट दर्ज कराई। जो न्यायालय अमरोहा में विचाराधीन है। उसके बाद उसका पति अलग रहने लगा। 

जिसका फायदा उठाकर वह ऑफिस में काम करने वाली एक महिला कर्मचारी सुनीता ने सरकारी नौकरी के लालच में छोटी बहन सरिता उधम सिंह नगर को घर बुलाकर उनके पति से मिलवाया। आरोप है कि सुनीता ने अपने पिता और सम्बन्धियों को पहली पत्नी अल्का को मृतक बताते हुए काशीपुर मंडप में उनके पति की दूसरी शादी करवा दी। आरोप है कि 15 अगस्त 2024 को वरदान क्लिनिक में अवैध पत्नी सरिता ने बेटे को जन्म दिया। 

क्लीनिक उनके पति के फुफेरे भाई डॉ. पवन कुमार का है। इसी वजह से साक्ष्यों को छुपाते हुए अधूरी जानकारी पुलिस को दी गई । वरदान क्लिनिक से प्राप्त डिलिवरी के लिए स्वीकृति पत्र में उनकी सास रेखा ने स्वीकृति पत्र में सरिता को अपनी बहु बताया है। जबकि तनुज चौहान अपनी माता के इकलौते पुत्र हैं। साथ ही सास रेखा और ससुर का मोबाइल नंबर भी उसमें दर्ज किया गया। 

सास के हस्ताक्षर भी स्वीकृति पत्र में अंकित हैं। पीड़िता ने सुनीता देवी और सरिता पर उसे मृतक बताकर की गई शादी का दोबारा से जांच कराने की मांग की है। मामले में डीआईजी के आदेश पर आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। एसपी देहात कुंवर आकाश सिंह ने बताया कि पीड़िता ने मामले की शिकायत उच्चाधिकारी से की थी। उच्चाधिकारियों के आदेश पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। मामले की जांच की जा रही है। जांच में जो भी साक्ष्य पाए जाएंगे उसी आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें- मुरादाबाद:'मुझे बहन जी ने निकाला, लेकिन मैं अभी भी बसपा का सिपाही'

ताजा समाचार