नए साल के स्वागत में पहाड़ों पर बिछेगी सफेद चादर, अभी दो दिन बर्फबारी
देहरादून, अमृत विचार: उत्तराखंड में नव वर्ष का स्वागत पहाड़ों पर बिछी सफेद चादर से होगा। उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में बर्फों से घिरी चोटियां और सुंदर हो जाती हैं, ऐसे में ये मौसम देश-दुनिया के पर्यटकों को बखूबी आकर्षित करता है।
मैदानी इलाकों में दमघोंटू प्रदूषण से निजात पाने के लिए देश भर से पर्यटक अधिकांशत: दिसंबर से फरवरी के बीच उत्तराखंड की ओर रुख करते हैं। पर्वतीय क्षेत्रों में आंखों को सुकून देने वाली हरियाली, स्वच्छ हवा और पहाड़ के मनोरम दृश्यों के बीच खो जाने जैसा वातावरण बना रहता है। हालांकि इस समय पर्वतीय इलाकों में मौसम सामान्य बना है लेकिन मौसम वैज्ञानिकों ने 23 दिसंबर से राज्य के उच्च पर्वतीय इलाकों में बारिश-बर्फबारी होने का अनुमान जताया है। मौसम विभाग ने रविवार को बताया कि सोमवार और मंगलवार को राज्य के 3000 मीटर और उससे अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी होगी। इसके बाद 27 और 28 दिसंबर को राज्य के 2800 मीटर और उससे अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी होगी।
मौसम विज्ञानियों के अनुसार, उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, टिहरी, देहरादून, पिथौरागढ़, बागेश्वर और अल्मोड़ा में सोमवार और मंगलवार को कहीं-कहीं बूंदाबांदी होगी। हालांकि इन दो दिन ऊधमसिंह नगर और हरिद्वार जिले में मौसम शुष्क बना रहेगा। वहीं, 27 और 28 दिसंबर को सभी 13 जिलों में हल्की से मध्यम बारिश होगी। मौसम विभाग ने अनुमान जताया है कि दिसंबर के अंतिम समय में पहाड़ों पर नए साल का स्वागत बर्फबारी से होगा। इसका सटीक आकलन 25 दिसंबर को ही हो पाएगा।
पर्यटक बरतें सावधानी
मौसम विभाग के अनुसार, मैदानी इलाकों को छोड़ दें तो पर्वतीय क्षेत्रों में इस समय पाला पड़ रहा है। बर्फ के जमाव के कारण सड़कें फिसलन भरी हो सकती हैं। ऐसे में सुबह जल्दी और देर रात के दौरान वाहन चलाने से बचें। आने वाले दिनों में उच्च पर्वतीय इलाकों में मौसम बेहद ठंडा और चुनौतीपूर्ण हो सकता है, ऐसे में मौसम का अपडेट लेते हुए स्वास्थ्य और आवागमन के हिसाब से सतर्क और सुरक्षित रहें।