हल्द्वानी: थाने से लूट का आरोपी फरार, तीन पुलिसकर्मी लाइन हाजिर

हल्द्वानी, अमृत विचार। हल्द्वानी में काठगोदाम थाने से दिवाली की शाम लूट का एक आरोपी फरार हो गया। इसके बाद से पुलिस टीम उसकी तलाश में जुटी हुई है। वहीं, इसकी जानकारी एसएसपी को हुई तो उन्होंने तीन पुलिकर्मियों को कार्य में लापरवाही के चलते लाइन हाजिर कर दिया है। पुलिस के अनुसार अनुसार तीन …

हल्द्वानी, अमृत विचार। हल्द्वानी में काठगोदाम थाने से दिवाली की शाम लूट का एक आरोपी फरार हो गया। इसके बाद से पुलिस टीम उसकी तलाश में जुटी हुई है। वहीं, इसकी जानकारी एसएसपी को हुई तो उन्होंने तीन पुलिकर्मियों को कार्य में लापरवाही के चलते लाइन हाजिर कर दिया है।

पुलिस के अनुसार अनुसार तीन दिन पूर्व काठगोदाम निवासी दामोदर सती हल्द्वानी से खरीदारी कर टेम्पो से काठगोदाम पहुंचे। किराया देने के दौरान टेम्पो में ही सवार बरेली निवासी गोलू शर्मा ने उनका पर्स लूट लिया और मौके से फरार हो गया था। इस पर पीड़ित दामोदर सती ने काठगोदाम पुलिस को मामले की तहरीर सौंपी। पुलिस ने आरोपी को शनिवार को पकड़ लिया। इसके बाद पुलिस ने उसे हवालात में बैठा दिया।

कुछ देर बाद गोलू को उल्टियां आने लगी। इस पर उसे बाहर निकाल कर हवालात के बाद बैठाया गया लेकिन इस दौरान मौका पाकर गोलू वहां से फरार हो गया। पुलिस ने उसकी तलाश में आसपास के क्षेत्र खंगाले और एक टीम को बरेली भी भेजा गया लेकिन गोलू के बारे में कुछ जानकारी नहीं मिल सकी है। फिलहाल पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई है।

काठगोदाम थाना प्रभारी नंदन सिंह रावत ने बताया कि लूट के आरोपी गोलू की तलाश की जा रही है। जल्द उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा। एसएसपी सुनील कुमार मीणा ने बताया कि आरोपी का थाना से फरार हो जाना कार्य में लापरवाही को दर्शाता है। ऐसे में एक दरोगा, मुंशी और महिला सिपाही को लाइन हाजिर कर दिया है।