बदायूं: कुंभ के बाद सूरजकुंड पर डेरा जमाएंगे नागा बाबा

मालवीय अध्यापक आवास गृह पर कुछ नागा बाबा ने किया प्रदर्शन

बदायूं: कुंभ के बाद सूरजकुंड पर डेरा जमाएंगे नागा बाबा

बदायूं, अमृत विचार। ग्रामीणों से समझौता के बाद जिला प्रशासन ने भंतो को सूरजकुंड पर दोबारा रहने की अनुमति दे दी है लेकिन यह मामला अभी सुलझा नहीं है। शनिवार को कुछ नागा बाबा ने मालवीय अध्यापक आवास गृह पर प्रदर्शन किया। कहा कि वह नागा बाबाओं की जमीन सूरजकुंड पर किसी का कब्जा नहीं होने देंगे। कुंभ के बाद नागा बाबाओं का सैलाब सूरजकुंड पर उमड़ेगा। कब्जामुक्त होने तक यहीं डेरा जमाएंगे। वहीं कुछ लोगों ने भंतों के दोबारा सूरजकुंड पहुंचने पर भगवान की मूर्ति गड्ढे में फेंकने का आरोप लगाया। 

सात दिसंबर को विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के पदाधिकारी सूरजकुंड पहुंचे थे। उन्होंने वहां रहने वाले लोगों पर भगवान शिव की मूर्ति, शिवलिंग और अन्य मूर्तियों को चबूतरे में दबाने का आरोप लगाते हुए हंगामा किया था। पुलिस की मौजूदगी में चबूतरा खोदा गया तो भीतर से मूर्तियां और शिवलिंग निकला था। पुलिस ने छह भंतों के खिलाफ शांतिभंग में कार्रवाई की थी। उनके रहने वाले कमरों में ताले डाल दिए थे। जिसके बाद भंते लोगों ने मालवीय अध्यापक आवास गृह पर प्रदर्शन किया था। पुलिस ने शुक्रवार को ग्रामीण और भंते लोगों की वार्ता कराई। ग्रामीणों ने कहा कि जब तक समस्या का हल नहीं निकल जाता भंतों के वहां रहने से कोई आपत्ति नहीं है। प्रशासन ने भंतों को रुकने की अनुमति दे दी। इसी बीच एक वीडियो वायरल हुआ। जिसमें एक युवक ने भगवान की मूर्ति गड्ढे में फेंकने का आरोप लगाते हुए आपत्ति जताई। वहीं कुछ नागा बाबाओं ने मालवीय अध्यापक आवास गृह पर प्रदर्शन करके प्रशासन पर आरोप लगाया। वहां रहने वालों ने शिवलिंग तोड़ा इसके बाद भी प्रशासन चुप है। दूसरी बार भी भगवान की मूर्ति को गड्ढे में फेंकना बर्दाश्त नहीं होगा। कुंभ का मेला निपटने के बाद नागा बाबाओं का सैलाब सूरजकुंड पहुंचेगा।

ताजा समाचार

Kanpur: हैलट अस्पताल का प्रमुख सचिव चिकित्सा स्वास्थ्य ने किया निरीक्षण; मरीजों से जाना हालचाल, इमरजेंसी व बर्न वार्ड में व्यवस्थाएं देखीं
सेबी ने ‘फ्रंट रनिंग’ मामले में नौ इकाइयों पर प्रतिबंध लगाया, 21 करोड़ रुपये की अवैध कमाई जब्त की
Bareilly: आंवला-अलीगंज-गैनी मार्ग होगा चौड़ा, 28.5 करोड़ का बजट...पहली किस्त जारी
Kanpur नगर निगम सदन की बैठक में हंगामे के आसार, गृहकर के बढ़े बिल व नामांतरण शुल्क बन सकते मुद्दे, पार्षदों को मिला विकास कार्यों का लॉलीपाप
प्रयागराज: महाकुंभ में 20 जनवरी को देशभर के महापौर करेंगे शिरकत 
IND vs AUS : रोहित शर्मा और आकाश दीप चोटिल, तेज गेंदबाज ने कहा- चोट गंभीर नहीं