वायु प्रदूषण का असर पहुंचा ग्रामीण विद्यालयों तक, छात्रों ने बनाएं सर्वाधिक मॉडल

वायु प्रदूषण का असर पहुंचा ग्रामीण विद्यालयों तक, छात्रों ने बनाएं सर्वाधिक मॉडल

लखनऊ, अमृत विचार: विज्ञान प्रदर्शनी में छात्रों ने सर्वाधिक मॉडल वायु गुणवत्ता के सुधार को लेकर बनाया। जो पर्यावरण के प्रति बाल वैज्ञानिकों की चिंता को दिखाता है। राजकीय माध्यमिक विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने यंग कलाम साइंस फेस्ट- 2024 का आयोजन राजकीय जुबली कॉलेज में आयोजित किया गया। जिसमें 55 विद्यालयों के 110 छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया। प्रदर्शनी में विजेताओं का नकद पुरस्कार, प्रशस्ति पत्र और मोमेंटो देकर उनका उत्साहवर्धन किया गया। प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले विजेता को 10,000, द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले विजेता को 7,000 और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विजेता को 5,000 रुपये की धनराशि प्रदान की गई।

विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन जिला विद्यालय निरीक्षक के द्वारा किया गया। जिसमें जिले के राजकीय माध्यमिक विद्यालयों से प्रत्येक विद्यालय के दो- दो छात्र-छात्राओं द्वारा उत्कृष्ट नवाचारी मॉडल्स को प्रस्तुत किया गया। प्रदर्शनी का आयोजन एचसीएल फाउंडेशन और सोशियो इकोनामिक डेवलपमेंट ट्रस्ट के संयुक्त सहयोग से आयोजित किया गया। प्रदर्शनी का उद्घाटन जिला विद्यालय निरीक्षक राकेश कुमार ने किया। इस अवसर पर सह जिला विद्यालय जयशंकर श्रीवास्तव, सह निरीक्षक आंग्ल भारतीय विद्यालय मनीषा द्विवेदी उपस्थित रहे। कार्यक्रम में जिला समन्वयक संतोष मिश्रा सहित राजकीय जुबिली इंटर कॉलेज के उप प्रधानाचार्य विनोद कुमार व ज्योति पुष्प भी उपस्थित रहे। निर्णायक के रूप में प्रो. डीबी सिंह एसोसिएट संकायाध्यक्ष भौतिक विज्ञान विभाग, डॉ शकुंतला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय, डॉ. विश्वास कुमार पांडेय, सहायक प्रोफेसर रसायन शास्त्र विभाग, शिया पीजी कॉलेज, डॉ. एचके द्विवेदी के द्वारा मूल्यांकन का कार्य संपादित किया गया। मण्डलीय विज्ञान प्रगति अधिकारी डॉ. दिनेश कुमार ने कहा कि प्रतिभाएं अक्सर अभाव में ही पल्लवित हुआ करती है।

इन बाल वैज्ञानिकों ने किया कमाल

प्रथम स्थान
अंशिका (कक्षा 9)
श्रेष्ठि (कक्षा 9)
विद्यालय- राजकीय इंटर कॉलेज मलिहाबाद, लखनऊ
मॉडल का नाम - आदर्श कृष्णिका (ब्लैक बॉडी)

द्वितीय स्थान
शिवानी यादव (कक्षा 10)
अंतिमा (कक्षा 10)
विद्यालय- राजकीय हाईस्कूल धौरहरा, गोसाईंगंज, लखनऊ
मॉडल का नाम- साँप सीढ़ी का खेल - स्वास्थ्य की दृष्टि से

तृतीय स्थान
शिवा (कक्षा 10)
शशिकांत (कक्षा 10)
विद्यालय - राजकीय हाईस्कूल रसूलपुर सदात, बी के टी लखनऊ
मॉडल का नाम- सोलर इको ट्री (Solar Eco Tree)

सांत्वना पुरस्कार
कहकशा फातिमा (कक्षा 12)
विद्यालय - राजकीय बालिका इंटर कॉलेज, शाहमीना रोड लखनऊ

यह भी पढ़ेः पुनर्वास विश्वविद्यालयः विवेक राणा ने एशिया पैसिफिक गेम्स मलेशिया में जीता कांस्य

ताजा समाचार

अयोध्या: अमित शाह पर भड़के सपाई, प्रदर्शन कर की कार्रवाई की मांग, पुलिस से हुई तीखी झड़प
अयोध्या: संपूर्ण समाधान दिवस...आपूर्ति निरीक्षक को फटकार, गैर हाजिर अधिकारियों से स्पष्टीकरण
मैनपुरी न्यूज: पानी का जग छूने पर शिक्षिका ने दलित छात्रों को पीटा, निलंबित
Kanpur में नवीन मार्केट के व्यापारी बोले- निर्माण कार्यों ने छीन ली रौनक, कारोबार पूरी तरह चौपट, दुकानें हुईं धूल-धूसरित
कर्नाटक में भीषण सड़क हादसा, कंटेनर ट्रक पलटने से छह लोगों की मौत
कोर्स जल्द पूरा करके खूब रिवीजन करें: मेधावियों ने CAT एग्जाम में सफलता के लिए बताए गुरुमंत्र, कहा- सोशल मीडिया भी जरूरी