रियाल मैड्रिड ने Intercontinental Cup जीता, कोच Carlo Ancelotti ने बनाया रिकॉर्ड 

रियाल मैड्रिड ने Intercontinental Cup जीता, कोच Carlo Ancelotti ने बनाया रिकॉर्ड 

लुसैल (कतर)।  रियाल मैड्रिड ने मैक्सिको की टीम पचुका को 3-0 से हराकर इंटरकांटिनेंटल कप फुटबॉल टूर्नामेंट का खिताब जीता, जिससे कार्लो एंसेलोटी क्लब के इतिहास में सर्वाधिक ट्राफियां जीतने वाले कोच बन गए। रियाल मैड्रिड ने एंसेलोटी के कोच रहते हुए अपना 15वां खिताब जीता। एंसेलोटी ने इस तरह से मिगुएल मुनोज़ को पीछे छोड़ा जिन्होंने 1960 और 70 के दशक में स्पेन के इस क्लब का कोच रहते हुए 14 खिताब जीते थे।

एंसेलोटी ने मैच के बाद कहा, ‘‘मैं इस जीत से बहुत खुश हूं। हमारी शुरुआत बहुत अच्छी नहीं रही लेकिन हमने अच्छा अंत किया।’’ किलियन एम्बाप्पे, रोड्रिगो और विनीसियस जूनियर ने एक-एक गोल किया जिससे रियाल मैड्रिड चार खिताबों के साथ प्रतियोगिता में सबसे सफल क्लब बन गया। इससे पहले उसने 1960, 1998 और 2002 में भी यह टूर्नामेंट जीता था। 

आर्सेनल, लिवरपूल और न्यूकैसल इंग्लिश लीग कप के सेमीफाइनल में 
आर्सेनल, न्यूकैसल और लिवरपूल ने बुधवार को अपने-अपने मैच जीतकर इंग्लिश लीग कप फुटबॉल टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में जगह बनाई। गेब्रियल जीसस की हैट्रिक की मदद से आर्सेनल ने क्रिस्टल पैलेस को 3-2 से हराकर 2021-22 सत्र के बाद पहली बार इस टूर्नामेंट के अंतिम चार में प्रवेश किया। लिवरपूल ने साउथेम्प्टन को 2-1 से पराजित करके खिताब का बचाव करने की अपनी उम्मीदों को जीवंत रखा। उसकी तरफ से पहले हाफ में डार्विन नुनेज़ और हार्वे इलियट ने गोल किए। न्यूकैसल ने इटली के मिडफील्डर सैंड्रो टोनाली के पहले हाफ के दो गोल की बदौलत ब्रेंटफोर्ड को 3-1 से हराया और तीन सत्र में दूसरी बार सेमीफाइनल में प्रवेश किया। वह 2023 में लीग कप फाइनल में मैनचेस्टर यूनाइटेड से हार गया। एक अन्य क्वार्टर फाइनल मैनचेस्टर यूनाइटेड और टोटेनहम के बीच खेला जाएगा। 

ये भी पढ़ें : IND VS WEST INDIES: भारतीय महिला टीम लेगी अपनी गलतियों से सबक! टी-20 में वेस्टइंडीज के खिलाफ जीत की जंग

ताजा समाचार

अखिलेश यादव ने भाजपा पर साधा निशाना, कहा- जिनका मन ‘विद्वेष’ से भरा है वो ‘देश’ क्या चलाएंगे
Bareilly: टेंडर लेकर काम न करने वाली फर्मों पर होगी कार्रवाई, BDA और नगर निगम ने बनानी शुरू की सूची
सीतापुर: गाड़ी का फटा टायर, पेड़ से टकराकर गड्ढे में गिरी कार, बीडीओ घायल
Kanpur IIT में बनेगा नया छात्रावास, जगह तय: बिजली की खपत होगी कम, WiFi व ग्रीन एनर्जी जैसी सुविधाएं शामिल
अब ACP ने IIT छात्रा पर लगाया आरोप, बोले- पश्चिम बंगाल के रहने वाले इंजीनियर के साथ हो चुकी शादी, काेर्ट में मैरिज के लिए रजिस्ट्रेशन भी दाखिल किया...
'बेबी जॉन' के साथ बतौर प्रोड्यूसर बॉलीवुड में डेब्यू करना सपने के सच होने जैसा : प्रिया एटली