Congress Protest: कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन हुआ तेज, प्रभारी अविनाश पांडे पहुंचे, हिरासत में कई कार्यकर्ता
लखनऊ, अमृत विचार। उत्तर प्रदेश कांग्रेस की तरफ से बुधवार को विधानसभा के घेराव का ऐलान किया गया था, यही वजह है कि आज कांग्रेस के प्रदेश कार्यालय पर भारी तादात में कार्यकर्ता जुटे हुये हैं। बताया जा रहा है कि इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने विधानसभा की तरफ कूच करने का प्रयास किया तो उन पर पुलिस ने लाठी चार्ज कर दिया। पुलिस ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को विधानसभा जाने से रोकने के लिए विभिन्न रास्तों पर जगह- जगह बैरिकेडिंग लगा रखी है।
दरअसल, कांग्रेस के बड़े नेताओं को प्रशासन की तरफ से रोकने की कवायद मंगलवार से ही शुरू कर दी गई थी। कई लोगों को नजरबंद भी किया गया था। उसमें यूपी प्रभारी अविनाश पांडे भी शामिल रहे हैं, अविनाश पांडे को उनके ही होटल में नजरबंद किया गया था, हालांकि अविनाश पांडे प्रदेश कार्यालय पर करीब 12 बजे पहुंच गये। उनको अपने बीच पाकर कार्यकर्ताओं का जोश दोगुना हो गया।
बता दें कि कांग्रेस के यूपी प्रभारी अविनाश पांडे को उनके ही होटल में पुलिस ने नजरबंद कर दिया था। अविनाश पांडे को होटल से बाहर निकलने की अनुमति नहीं दी जा रही थी। इसे लेकर उन्होंने नाराजगी जताई और कहा कि सरकार लोगों की आवाज दबाना चाहती है, लेकिन हम जनता के मुद्दों को उठाना चाहते हैं। हमें अपनी बातों को रखने नहीं दिया जा रहा है। वहीं कांग्रेस पार्टी की पार्षद ममता चौधरी को चौक पुल पर पुलिस ने रोक कर हिरासत में ले लिया है। ममता कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ प्रदेश कार्यालय जा रही थी।
यह भी पढ़ेः Lohia Institute: मरीजों के नाम पर चोरी की जा रहीं दवाएं, एक बार फिर से पकड़ी गई चोरी दवाओं की बड़ी खेप