शाहजहांपुर: रफ्तार का कहर...टैंकर और बाइक की टक्कर में तीन की मौत
मीरानपुर कटरा थाना क्षेत्र में हुलासनगरा पुल पर हुआ हादसा
मीरानपुर कटरा, अमृत विचार। हाईवे पर मंगलवार दोपहर हुलासनगरा के पास तेज रफ्तार टैंकर ने सामने से आ रही बाइक को टक्कर मार दी। जिससे बाइक सवार दो युवती और एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को सीएचसी भेज दिया। जहां डॉक्टर ने तीनों को मृत घोषित कर दिया। जानकारी मिलने पर परिजन भी सीएचसी पहुंच गए। घटना के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। टैंकर को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है, जबकि चालक फरार हो गया। जिसकी तलाश जारी है।
मृतकों की शिनाख्त बरेली के थाना फरीदपुर क्षेत्र के गांव सैदूपुर(रसुइया) निवासी 18 वर्षीय रीना पुत्री बब्बू और थाना फरीदपुर के गांव फर्रकपुर निवासी 17 वर्षीय गुलबहार पुत्री आबिद, थाना फतेहगंज के गांव रमपुरा निवासी 24 वर्षीय साजिद पुत्र शमशुद्दीन के रूप में हुई। दोनों युवतियां आपस में रिश्तेदार थी और फतेहगंज में अपने बहनोई के यहां रिश्तेदारी में आई हुई थीं और पड़ोस के गांव रमपुरा निवासी साजिद के साथ कहीं गई थीं। मंगलवार को एक ही बाइक पर सवार होकर तीनों लौट रहे थे। दोपहर करीब एक बजे मीरानपुर कटरा क्षेत्र में हुलासनगरा पुल के पास सामने से आ रहे तेज रफ्तार टैंकर ने बाइक में टक्कर मार दी। जिससे तीनों लोग घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने तीनों गंभीर घायलों को एम्बुलेंस से कटरा सीएचसी भेजा। जहां डाक्टर ने तीनों को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने जानकारी जुटाकर मृतकों के परिजनों को सूचना दी। युवक एवं युवतियों के परिजन इस हादसे की सूचना पाकर स्तब्ध रह गए। पुलिस ने तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
फरार चालक को ढूंढ रही पुलिस
थाना प्रभारी मीरानपुर कटरा ओम शंकर शुक्ला ने बताया कि टैंकर की टक्कर में बाइक सवार दो युवतियों और एक युवक की मौत हो गई है। तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। टैंकर को अपने कब्जे में ले लिया गया है। चालक की तलाश की जा रही है।
ये भी पढ़ें - Shahjahanpur: टीचर की हत्या, सगे जीजा ने घर में घुसकर चाकू से काट दिया गला