Lucknow news : बियर पीने के दौरान युवक ने दोस्त को मारी गोली, पेट में लगी बुलेट
अमृत विचार, लखनऊ : मड़ियांव कोतवाली अंतर्गत सेक्टर क्यू में मंगलवार देर रात बियर पीने के दौरान एक युवक ने अपने दोस्त पर तमंचे से फायर झोंक दिया। जिसके बाद हमलावर घटनास्थल से भाग निकला। अचानक गोली चलने की आवाज सुनकर स्थानीय लोग भी भयभीत हो गए। जिसके बाद लोगों ने फौरन पुलिस कंट्रोल रूम पर सूचना दी। जानकारी मिलते ही घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने युवक को फौरन नजदीकी अस्पताल में पहुंचाया, लेकिन हालत नाजुक होता देख डॉक्टरों ने उसे केजीएमयू के ट्रामा सेंटर में रेफर कर दिया। मेडिकल रिपोर्ट के मुताबिक, गोली युवक के पेट में लगी है। इससे उसकी हालत नाजुक बनी हुई है।
मड़ियांव प्रभारी निरीक्षक के मुताबिक, जानकीपुरम का रहने वाला आर्यन दोस्त हिमांशु के साथ मड़ियांव के सेक्टर क्यू में बियर शॉप के बाहर खड़ा होकर बियर पी रहा था। तभी किसी बात को लेकर दोनों में नोंकझोंक होने लगी। चंद मिनट में उनकी नोंकझोंक मारपीट में तब्दील हो गई। इसी बीच राहगीरों ने हस्ताक्षेप कर दोनों को शांत कराया दिया। इसके बाद आर्यन घर की तरफ जाने लगा। जिसके बाद हिमांशु ने आर्यन पर गोली चला दी। अचानक गोली चलने की आवाज से स्थानीय लोग भी भयभीत हो गए।
इसी बीच हिमांशु मौका पाते ही घटनास्थल से भाग निकला। वहीं, गोली पड़ने के बाद आर्यन सड़क पर गिर पड़ा। जिसके बाद स्थानीय लोगों ने फौरन पुलिस कंट्रोल रूम पर सूचना दी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने आर्यन को एम्बुलेंस की मदद से नजदीकी अस्पताल में पहुंचाया। जहां से उसे केजीएमयू के ट्रामा सेंटर में रेफर कर दिया गया है। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि आर्यन के परिजनों को सूचित कर दिया गया है। वहीं, हमलावर हिमांशु की तलाश में पुलिस दबिश दे रही है।
यह भी पढ़ें- Allahabad High Court Decision : मकान मालिक अपनी संपत्ति का अंतिम प्राधिकारी