उन्नाव में बीड़ी की चिंगारी से लगी आग: जिंदा जल गई वृद्धा, तीनों बेटे मुंबई में रहकर नौकरी करते

उन्नाव में बीड़ी की चिंगारी से लगी आग: जिंदा जल गई वृद्धा, तीनों बेटे मुंबई में रहकर नौकरी करते

उन्नाव, अमृत विचार। सदर कोतवाली अंतर्गत एक गांव में बीड़ी की चिंगारी से बिस्तर में लगी आग की चपेट में आकर वृद्धा जिंदा जल गई। लपटें व धुंआ उठता देख बहू ने शोर मचाया। इस पर पड़ोसियों की मदद से आग पर काबू पाया गया। लेकिन तब उसकी मौत हो गई थी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच के बाद शव का पोस्टमार्टम कराया है। 

सदर कोतवाली क्षेत्र के हुसैन नगर गांव निवासी बिट्टी देवी (80) पत्नी स्व. सोहनलाल बीड़ी पीने की आदी थी। रात में वह घर के बाहर बने कमरे में सो रही थी। तभी भोरपहर बीड़ी की चिंगारी से उसकी रजाई व बिस्तर ने आग पकड़ ली। लकवा की मरीज होने से वह बिस्तर से उठ नहीं पाई। 

लपटें व धुआं देख उसकी बहू सुनीता के शोर मचाने पर पड़ोसी दौड़े और पानी डालकर आग पर काबू पाया। लेकिन तब तक 90 प्रतिशत झुलसने से वृद्ध महिला की मौत हो गई। 

कोतवाली क्षेत्र के सैय्यद अब्बासपुर गांव निवासी बेटी बेबी के बेटे राजन ने बताया कि वृद्धा के तीन बेटे संतोष, दिलीप व संदीप हैं। जो मुंबई में रहकर नौकरी करते हैं। मां की मौत की सूचना पर वह घर आने के लिए निकले हैं। बहू सुनीता की सूचना पर पुलिस ने जांच के बाद शव का पोस्टमार्टम कराया है। जिसमें बर्न इंजरी से उसकी मौत होने की पुष्टि हुई है।

ये भी पढ़ें- Avanish Dixit: कानपुर में अवनीश दीक्षित का गैंग हुआ रजिस्टर्ड; पूर्व प्रेस क्लब अध्यक्ष को बनाया गया लीडर, ये 15 आरोपी किए गए शामिल