उन्नाव में आरओबी की जद में आने वाले अतिक्रमण पर गरजा PWD का बुलडोजर: अधिकारियों और दुकानदारों के बीच हुई नोकझोंक
उन्नाव, अमृत विचार। बैराज मार्ग स्थित सरैयां रेलवे क्रॉसिंग पर ओवरब्रिज के निर्माण कार्य में बाधा डाल रहे अवैध अतिक्रमणों को हटाने के लिए सोमवार को बड़ी कार्रवाई की गई। इस कार्रवाई में नायब तहसीलदार पूर्णिमा तिवारी के नेतृत्व में लोक निर्माण विभाग और राज्य सेतु निगम की टीम ने बुलडोजर चलाकर करीब दो सैकड़ा कच्चे और पक्के अतिक्रमण ध्वस्त कर दिए। इस दौरान अधिकारियों और दुकानदारों के बीच नोकझोंक भी हुई, लेकिन अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई पूरी की गई।
सरैयां रेलवे क्रॉसिंग पर ओवरब्रिज के निर्माण के चलते मरहला चौराहे से नया खेड़ा तक आरओबी के पिलर बनाए जाने हैं, लेकिन यहां वर्षों से स्थानीय लोग अवैध रूप से कच्चे-पक्के निर्माण करके अतिक्रमण कर रहे थे। अतिक्रमण के कारण निर्माण कार्य में देरी हो रही थी। इस वजह से कई बार स्थानीय लोगों को नोटिस दिए गए, लेकिन उन्होंने निर्माण नहीं हटाया।
पिछले पांच दिनों से लोक निर्माण विभाग ने यह चेतावनी दी थी कि सोमवार तक अतिक्रमण हटा लिए जाएं, अन्यथा कार्रवाई की जाएगी। चेतावनी के बावजूद जब लोग अतिक्रमण नहीं हटाए, तो सोमवार सुबह नायब तहसीलदार पूर्णिमा तिवारी, लोक निर्माण विभाग के एई वीरेंद्र कुमार, जेई राम प्रकाश, राज्य सेतु निगम के एई धर्मेंद्र, लेखपाल अशोक सैनी, मुकेश दीक्षित, बिजली विभाग के जेई आशुतोष तिवारी, बिजली कर्मी और गंगाघाट कोतवाली पुलिस की मौजूदगी में बुलडोजर चलाया गया।
पहले अस्थायी कच्चे अतिक्रमणों को ध्वस्त किया गया, लेकिन जब अधिकारियों ने पक्के अतिक्रमण हटाने की कोशिश की, तो स्थानीय लोगों ने विरोध जताया और नोकझोंक हुई। इसके बावजूद अधिकारियों ने पक्के निर्माणों को हटाने में कोई कोताही नहीं बरती और करीब सात पक्के निर्माणों को भी ध्वस्त कर दिया।
अधिकारियों ने कहा कि अतिक्रमण हटाने के लिए पूरी प्रक्रिया को ध्यान में रखते हुए आगे भी कार्रवाई की जाएगी। जेई राम प्रकाश ने बताया कि अभियान के दौरान बिजली विभाग के पोल, होर्डिंग, कच्चे पक्के मकान, झुग्गी झोपड़ी, पान की गुमटी, ठेला खुंचा समेत करीब दो सौ अवैध अतिक्रमण को हटाया गया है।
आरओबी निर्माण में जद में आएंगे आलीशान मकान
सोमवार को विभाग ने एक तरफ के कच्चे-पक्के अतिक्रमण हटा दिये हैं, वहीं विभाग की माने तो बैराजा मार्ग के दोनों ओर करीब आठ-आठ मीटर निर्माण हटाये जायेंगे। ऐसे में दूसरी ओर कई आलीशान मकान भी जद में आ सकते हैं।
मौके से लेखपाल सत्यम शर्मा गायब
पीडब्ल्यूडी की जमीन पर कई ऐसे अवैध निर्माण थे, जिसे लोगों ने राजस्व कर्मियों से सांठ गांठ कर कब्जा कर रखा था, सोमवार को कार्यवाही के दौरान लेखपाल सत्यम शर्मा मौके से गायब रहे। सारे अधिकारी उन्हें ढूंढते रहे, क्षेत्रीय लोगों की माने तो लेखपाल ने लंबा खेल किया है। जिस कारण वह गायब रहा।
बुलडोजर देख मची अफरा-तफरी
चेतावनी और नोटिस के बावजूद लोग सुबह तक अपनी दुकानें नहीं हटाई। बुलडोजर गरजते ही लोगों में अफरा तफरी मच गई। कई लोगों में रखा सामान ध्वस्त हो गया।
बुलडोजर कहीं रहा नरम तो कहीं सख्त
कार्रवाई के दौरान मौजूद अधिकारी गरीबों के अतिक्रण को तुरंत हटा दे रहे थे और उन्हें सामान निकालने का तक मौका नहीं दिया। वहीं असरदार के अतिक्रमणों को हटाने के लिये संकोच करते रहे लेकिन विरोध के चलते मजबूरन कार्रवाई करनी पड़ी।
अभियान के दौरान बैराज मार्ग पर लगा जाम
अभियान के दौरान बीच सड़क पर बुलडोजर खड़ा होकर अवैध अतिक्रमणों को हटा रहा था, इस दौरान बैराज मार्ग पर वाहनों का भार अधिक रहा। जिस कारण बैराज मार्ग, फोरलेन और आजाद मार्ग पर जाम की स्थिति बनी रही।