तीन दिन के भीतर लगाई दो मोटर साइकिलों में आग, ग्रामीणों ने घेरा थाना
- तीन दिन के भीतर लगाई दो मोटर साइकिलों में आग - ग्रामीणों ने पुलिस पर लगाए कार्रवाई न करने के आरोप
हल्द्वानी, अमृत विचार : काठगोदाम थाना क्षेत्र के रौशिल में अराजकतत्वों ने तीन दिन के भीतर दो मोटर साइकिलों को आग के हवाले कर दिया। पुलिस ने मामले में कार्रवाई नहीं की तो ग्रामीण, ग्राम प्रधान और पूर्व दर्जा मंत्री हरीश पनेरू के साथ काठगोदाम थाना पहुंच गए और बाहर ही बैठकर कार्रवाई की मांग करने लगे। पुलिस ने कार्रवाई का भरोसा दिया है।
रौशिल काठगोदाम निवासी नवीन चंद्र जोशी ने बताया कि बीती 14 दिसंबर की रात अराजकतत्वों ने घर के बाहर खड़ी उनकी मोटर साइकिल को आग लगा दी। उन्होंने अगले ही दिन काठगोदाम थाना पहुंच कर पुलिस को तहरीर सौंपी। आरोप है कि पुलिस ने मामले में कार्रवाई नहीं की। इससे हौसलाबुलंद अराजकतत्वों ने 16 दिसंबर की रात रौशिल निवासी उनके चचेरे भाई रमेश चंद्र जोशी की मोटर साइकिल को आग लगा दी।
इससे नाराज पीड़ित मंगलवार को रौशिल ग्राम प्रधान ललित मोहन तिवारी और पूर्व दर्जा मंत्री हरीश पनेरू के साथ काठगोदाम थाना पहुंच गए। पीड़ित थाने के बाहर बैठकर कार्रवाई की मांग करने लगे। थानाध्यक्ष दीपक बिष्ट ने बाहर आकर भरोसा दिया कि इस मामले में आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। जिसके बाद लोग शांत हुए। आक्रोशित ग्रामीणों में ग्राम प्रधान ललित मोहन, रमेश चंद्र जोशी, केवलानंद जोशी, पंकज संभल, राजेंद्र बिनवाल, इंदर सिंह मेहता, प्रेम बल्लभ बृजवासी आदि थे