हिन्दू-सिख एकता को तोड़ने की साजिश, कनाडा में मंदिरों को पहुंचाया जा रहा नुक्सान

हिन्दू-सिख एकता को तोड़ने की साजिश, कनाडा में मंदिरों को पहुंचाया जा रहा नुक्सान

लखनऊ, अमृत विचार। लखनऊ गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने यूपी प्रेस क्लब में प्रेसवार्ता कर कनाडा में मंदिरों को नुक्सान पहुंचकर हिन्दू-सिख भाईचारे को नुक्सान पहुंचाने की निन्दा की है। कमेटी के अध्यक्ष सरदार राजेंद्र सिंह बग्गा ने बताया कि कनाडा के कट्टरवादी चंद रुपयों की खातिर कनाडा की सरकार, पाकिस्तानी एजेंसी आईएसआई, ब्रिटेन एवं चीन की एजेंसियों के हाथों में खेलते हुए हिंदू सिख- भाई चारे को क्षति पहुंचाने की साजिश में कनाडा के मंदिरों को क्षति पहुंचाने का कार्य कर रहे हैं। यह अत्यंत दुर्भाग्य पूर्ण है। उन्होंने कहा कि भारत के प्रत्येक नागरिक को संजीदगी से समझना पड़ेगा। सभी धर्मगुरुओं को मिल कर आतंकी सोच वाले संगठनों का बहिष्कार करना पड़ेगा।

कार्यवाहक अध्यक्ष एवं महामंत्री हरपाल सिंह जग्गी ने बताया कि मूल रूप से भारतीय सिख एवं हिंदू पंजाबी जो कि कनाडा के वर्तमान में मूल निवासी हैं, उनके बीच नफरत फैलाने का कुकृत्य कनाडा की सरकार एवं विदेशी एजेंसियों द्वारा किया जा रहा है। हिंदू-सिख नाखून और मांस का रिश्ता रखते हैं। विदेश में की जा रही इस साजिश से अशांति फैलाने का कार्य एवं हिंदू सिखों को बांटने का कार्य किया जा रहा है जिसका परिणाम देश भक्त, कर्तव्य निष्ट सिक्खों पर भी पड़ सकता है। यह भारत में बाहरी एजेंसियों द्वारा दंगे कराने की विषैली साजिश है।

प्रवक्ता सरदार सतपाल सिंह मीत ने कहा कि हिंदू परिवार के बच्चे को सिख बनाया जाता था जिससे देश और धर्म की रक्षा हो सके। सरदार सुरिंदर सिंह मोनू बख्शी ने कहा उल्लेखनीय है दिल्ली में गुरुद्वारा शीशगंज सुशोभित है जो चांदनी चौक में स्थित है। यहां पर रक्षा हेतु कश्मीर से आए पंडित कृपा राम एवं उनके साथ आए शिष्ट मंडल ने हिंदू धर्म की रक्षा के लिए गुरु तेगबहादुर को दिल्ली में सिर कलम कर शहीद कर दिया गया था। संपूर्ण विश्व में उनको हिंद की चादर के रूप में जाना जाता है।

कमेटी के अधिवक्ता सरदार जसबीर सिंह राजू ने कहा कि उनके साथ दयाला जी भाई सती दास और मती दास की शहादत को अनदेखा नहीं किया जा सकता। गुरुद्वारा सदर के अध्यक्ष सरदार तेजपाल सिंह ने कहा कि सिख इतिहास तलवार की नोक और खून की स्याही से लिखा हुआ इतिहास गौरव एवं बलिदान से भरा है जिस पर भारतीयों को गर्व है।

सतपाल सिंह मीत एवं सुरिंदर सिंह मोनू बख्शी ने कहा कि हमें एक दूसरे के धर्म का एवं धार्मिक चिन्हों का सम्मान करना पड़ेगा। यूनाइटेड सिख एसोसिएशन का प्रदेश सचिव सरदार हरपाल सिंह राना ने कहा के वोटों की राजनीति से लिप्त जस्टिन ट्रुडो सरकार, जो कनाडा में हिंदू सिख एकता को खत्म करना चाहती है, उसका संपूर्ण सिख समाज भर्त्सना करता है। इस मौके पर सदर गुरुद्वारे के वरिष्ठ उपाध्यक्ष इंदर सिंह भी मौजूद रहे।

यह भी पढ़ेः 27 लाख का गबन, फंसा अभिलेखों का पेंच