बदायूं : दो लाख रुपये लेकर घर से निकले युवक का खंती में मिला शव
रविवार दोपहर काम से जाने की बात कहकर बाइक से गया था युवक
बदायूं, अमृत विचार। दो लाख रुपये लेकर काम से जाने की बात कहकर घर से निकले युवक का शव खंती में पड़ा मिला। परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। मौत के बाद परिवार में चीत्कार मचा है।
थाना मुजरिया क्षेत्र के गांव रफीनगर निवासी अमरपाल (36) खेती करके परिवार का पालन पोषण करते थे। रविवार दोपहर वह परिजनों से किसी काम से जाने की बात कहकर बाइक से घर से निकले थे। देर शाम तक वापस नहीं लौटे तो परिजनों को लगा कि वह कहीं रुक गए होंगे लेकिन सोमवार सुबह परिजनों को सूचना मिली की अमरपाल का शव मुजरिया-कछला मार्ग पर खंती में पड़ा है। कुछ ही दूरी पर उनकी बाइक पड़ी है। परिजनों में कोहराम मच गया। परिजन मौके पर पहुंची। राहगीरों की सूचना पर पुलिस भी पहुंच गई। परिजनों ने बताया कि अमरपाल ने कुछ दिन पहले अपनी जमीन बेची थी। जिसके दो लाख रुपये लेकर वह घर से गए थे। वह रुपये भी उनके पास नहीं हैं और बाइक में कहीं भी हादसे जैसे निशान नहीं लग रहे। जिसके चलते परिजनों ने युवक की हत्या की आशंका जताई है। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा। प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार ने बताया कि सड़क हादसे में युवक की मौत हुई है। परिजन आरोप लगा रहे हैं। शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। जिसकी रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
ये भी पढ़ें - बदायूं : पुल से गिरने की जांच तेज, पुलिस ने रामगंगा किनारे से उठाई कार