कासगंज : 30 लाख रूपये की सुपारी देकर कराई थी अधिवक्ताओ ने मोहिनी अधिवक्ता की हत्या

पुलिस ने एक-एक लाख के दो इनामी सुपारी किलर को किया गिरफ्तार

कासगंज : 30 लाख रूपये की सुपारी देकर कराई थी अधिवक्ताओ ने मोहिनी अधिवक्ता की हत्या

कासगंज, अमृत विचार। कासगंज जनपद में पुलिस ने एक एक लाख के फरार दो इनामी बदमाशों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार दोनो आरोपी महिला अधिवक्ता मोहिनी तोमर के अपहरण और हत्या में नामजद फरार आरोपी चल रहे थे। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से अपहरण एवं हत्या की घटना में प्रयुक्त कार  तमंचा व एक पिस्टल और आठ कारतूस ओर मृतिका का मोबाइल फोन सहित अन्य सामान बरामद किया है।एसपी ने खुलासे के हाथ दोनों हत्यारों को जेल भेजा है।

 कासगंज  न्यायालय के सामने से तीन सितंबर को  महिला अधिवक्ता मोहिनी तोमर का अपहरण कर लिया गया था। वहीं महिला अधिवक्ता के पति ब्रजेन्द्र तोमर मुस्तफा कामिल एडवोकेट, असद मुस्तफा, हैदर मुस्तफा, सलमान पुत्रगण मुस्तफा कामिल,व केशव मिश्रा के खिलाफ अपनी पत्नी की अपहरण के बाद हत्या करने का मामला दर्ज कराया था। और पुलिस जांच में महिला अधिवक्ता की हत्या में दो अन्य आरोपी भी शामिल पाए गए थे, जो पुलिस की पकड़ से बाहर चल रहे थे। वहीं पुलिस ने दोनो आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए उनपर एक-एक लाख का इनाम घोषित किया था। और आज पुलिस ने फरार इनामी बदमाश रजत सोंलकी पुत्र धर्मपाल निवासी कलानी थाना सिढपुरा,और  सुनील उर्फ फोजी पुत्र खडग सिहं निवासी कनिकपुर थाना बागवाला जनपद एटा को गिरफ्तार कर लिया। वहीं पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से अधिवक्ता मोहिनी तोमर की हत्या में प्रयुक्त स्विफ्ट वीडीआई गाडी के अलावा महिला अधिवक्ता मोहिनी तोमर के नाम की मोहर, पेड  और एक पिस्टल एक तमंचा और 8 कारतूस बरामद किए है। 

30 लाख में मोहिनी की हत्या
गिरफ्तार आरोपियों ने बताया की घटना में नामजद अभियुक्त सलमान मुस्तफा, हैदर मुस्तफा,असद मुस्तफा, मुस्तफा कामिल, मुनाजिर रफी, केशव मिश्रा के द्वारा बतौर मृतका मोहिनी से चल रही रंजिश के चलते उनकी हत्या कराने के लिए 30 लाख रुपए की सुपारी दी थी।सुपारी लेकर सुनील, रजत ने मोहिनी की हत्या की।