Kanpur: सीआरपीएफ हवलदार से सवा लाख की धोखाधड़ी; खुद को आर्मी जवान बताकर आरोपी ने की ठगी, रिपोर्ट दर्ज
कानपुर, अमृत विचार। रेलबाजार थानाक्षेत्र में एक ठग ने आर्मी जवान बनकर सीआरपीएफ के हवलदार से सवा लाख की धोखाधड़ी कर दी। एटीएम बूथ में बैलेंस चेक करने के दौरान पीड़ित हवलदार का एटीएम कार्ड बदल लिया। जिसके बाद एक के बाद एक रुपये कटने के मैसेज उनके मोबाइल पर पहुंचते रहे। पीड़ित ने रिपोर्ट दर्ज करायी है।
दीनदयाल नगर थाना ग्वालियर मध्यप्रदेश निवासी रामप्रकाश सिंह भदौरिया ने बताया कि वह सीआरपीएफ में हवलदार के पद पर दीघा सिंह भूमि झारखंड में पोस्टेड हैं। बताया कि वह छुट्टी से वापस जाने के लिए कानपुर रेलवे स्टेशन पर 31 मई को संभलपुर एक्सप्रेस ट्रेन का इंतजार कर रहे थे। बताया कि इस दौरान उनके पास एक आदमी आया जो कि अपने आप को आर्मी वाला बताने लगा।
उसके साथ स्टेशन के बाहर एक नंबर प्लेटफार्म की तरफ एटीएम तक गए और बैलेंस चेक किया। उसके बाद दोनों स्टेशन पर आ गए। पीड़ित जवान के अनुसार वह नहीं जान पाए कि किस समय उसने उनका एटीएम कार्ड चेंज कर दिया। ट्रेन में बैठने के बाद मोबाइल में मैसेज आया कि 75 हजार रुपये की कृष्णा ज्वैलर्स कानपुर में शापिंग की गई।
इसके बाद 2.50 बजे से लेकर 3.30 के बीच में अलग-अलग जगह 46 हजार रुपये ट्रांसफर किया गया। पीड़ित के अनुसार उनके एटीएम कार्ड से उस व्यक्ति ने कुल 1,21,000 रुपये का ट्रान्जेक्शन कर लिया। इस संबंध में रेलबाजार थाना प्रभारी बहादुर सिंह का कहना है कि पीड़ित की तहरीर पर धोखाधड़ी की रिपोर्ट दर्ज कर जांच की जा रही है।