महाकुंभ 2025: मंडलायुक्त का फरमान, 10 दिन में पूरा हो काम, नहीं तो होगी एफआईआर

महाकुंभ 2025: मंडलायुक्त का फरमान, 10 दिन में पूरा हो काम, नहीं तो होगी एफआईआर

कुम्भनगर/प्रयागराज, अमृत विचार। संगमनगरी प्रयागराज में शुरु होने जा रहे महाकुंभ 2025 के लिए केंद्र और प्रदेश सरकार की ओर से कराई जा रही तैयारियों को पूरा करने में अधिकारियों ने कोई कसर नहीं छोड़ी है। 13 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के जाने के बाद मंडलायुक्त विजय विश्वास पंत ने कड़ा फरमान जारी करते हुए अधिकारियों और ठेकेदारों को अल्टीमेटम दे दिया है।

डीएम कुम्भ ने 10 दिनों में पूरा काम खत्म करने को कहा है। इस फरमान के जारी होने के बाद से अधिकारियों और ठेकेदारों के पसीने छूटने लगे है। डीएम के निर्देश के मुताबिक समय पर कार्य पूरा नहीं हुआ तो ठेकेदारों पर मुकदमा भी दर्ज किया जायेगा।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रयागराज आगमन के बाद से मेले को संवारने का कार्य तेज कर दिया गया है। इसके लिए जिले के अधिकारियों ने एक विशेष बैठक की है। बैठक में मंडलायुक्त विजय विश्वास पंत ने कड़ा फरमान जारी किया है। मेले में नियुक्त किये गये अधिकारियों को यह निर्देश दिया गया है कि कर्मचारियों को लगाकर 10 दिनों में काम को पूरा कराएं। मंडलायुक्त ने कहा कि महाकुंभ बड़ा आयोजन है, यह इतिहास रचेगा।

ये भी पढ़ें- Maharashtra Cabinet: महाराष्ट्र मंत्रिमंडल का विस्तार आज, शिवसेना को मिल सकता है आवास मंत्रालय