Sambhal Violence  : संभल में तीसरे दिन भी चलाया गया सर्च आपरेशन, बरामद हुए विदेशी कारतूसों के खोखे

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

संभल। संभल में हिंसा के बाद सर्च आपरेशन में दो दिन पहले पाकिस्तान निर्मित 9 एमएम व यूएस निर्मित 12 बोर करतूसों की बरामदगी के बाद गुरुवार को हिंसा वाली जगह के निकट एक कब्रिस्तान में सर्च आपरेशन चलाया गया तो वहां से चार कारतूस खोखे बरामद हुए। इनमें दो कारतूस 12 बोर के बरामद हुए तो दो कारतूस यूएस निर्मित 7.65 बोर के मिले जो भारत में प्रतिबंधित हैं। सर्च आपरेशन में अब तक कुल 10 कारतूस बरामद किये जा चुके हैं।

संभल में 24 नवम्बर को जामा मस्जिद में सर्वे के दौरान हुई हिंसा के बाद पुलिस उन जगहों पर सर्च आपरेशन चला रही है जहां से पथराव व फायरिंग की गई थी। मंगलवार को सर्च आपरेशन के दौरान नाली से चार यूज्ड कारतूस मिले थे जिसमें एक 9एमएम कारतूस पाकिस्तान निर्मित था। गुरुवार को जामा मस्जिद से कुछ दूर उस कब्रिस्तान में सर्च आपरेशन चलाया गया जहां उपद्रवी एकत्र हुए थे। सर्च के दौरान पहले 12 बोर के दो यूज्ड कारतूस बरामद हुए जबकि कुछ देर बाद 7.65 बोर का एक और कारतूस खोखा बरामद हो गया। घंटों तक कार्रवाई चली तो 7.65 बोर का एक और यूज्ड कारतूस मिट्टी में दबा नजर आया।

इस तरह गुरुवार के आपरेशन में चार यूज्ड कारतूस बरामद हुए। एसपी कृष्ण कुमार विश्नोई ने बताया कि आज एक घटनास्थल से 7.65 बोर दो फायर केस मिले हैं। उसके साथ दो 12 बोर के कार्टेज मिले हैं। जो 7.65 बोर के कार्टेज है वह इंडिया मेड नहीं हैं बल्कि यूएस मेड हैं। अभी तक कुल 10 कारतूस खोखा बरामद हुए हैं। इनमें से एक मिस फायर कारतूस है बाकी खोखे हैं।

फॉरेंसिक टीम ने उन्हें सील कर दिया है। यह बैलेस्टिक एक्सपर्ट के पास भेजे जाएंगे। वहां से उनकी राय आने के बाद पुलिस की विवेचना में उन्हें शामिल किया जाएगा। आज जो कारतूस बरामद हुए हैं उसमें 7.65 बोर भारत में प्रतिबंधित है। एसपी ने कहा कि सर्च आपरेशन की कार्रवाई अभी जारी रहेगी। अभी हिंसा के कई प्वाईंट रह गये हैं जहां खोजबीन की जानी है।

ये भी पढे़ं : Sambhal Violence : संभल हिंसा में शामिल लोगों के पोस्टर आज लगाएगा जिला प्रशासन, अब तक 32 लोग गिरफ्तार 

 

संबंधित समाचार