शाहजहांपुर: आमने-सामने भिड़ी कारें, युवती समेत दो घायल

शाहजहांपुर: आमने-सामने भिड़ी कारें, युवती समेत दो घायल

खुटार/शाहजहांपुर, अमृत विचार। गोला रोड पर जुड़ी सड़क के पास शनिवार शाम दो कार आमने-सामने टकरा गईं। हादसे में कार सवार जनपद लखीमपुर खीरी के कस्बा गोला के गांव जलालपुर निवासी मोहम्मद नजीर का 18 वर्षीय पुत्र शहीम और कस्बा मैलानी के गांव छेदालालपुर निवासी वीरेंद्र कुमार की 18 वर्षीय पुत्री नेहा गंभीर रूप से घायल हो गई। जबकि दुर्घटना के बाद दूसरी कार में सवार सभी लोग फरार हो गए। 

राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने 108 सेवा एंबुलेंस से घायलों को खुटार के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां डॉक्टर ने गंभीर घायलों को जिला मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया है। पुलिस ने इसकी सूचना घायलों के परिजनों को दी और क्षतिग्रस्त दोनों वाहनों को कब्जे में ले लिया है। सूचना मिलते ही परिजन अस्पताल पहुंचे। जानकारी के अनुसार, शहीम कस्बा बंडा में ई रिक्शा बनाने का काम करता है। 

शनिवार शाम को वह अपनी कर से घर लौट रहा था, तभी खुटार में नेहा ने कार को हाथ दिया और शहीम के साथ घर जा रही थी। खुटार गोला रोड पर जुड़ी सड़क के पास गोला की तरफ से आ रहे वाहन ने टक्कर मार दी। जिसमें दोनों लोग घायल हो गए। लेकिन दूसरी कार में सवार सभी लोग चले गए। पुलिस ने घायलों को खुटार सीएचसी में भर्ती कराया। जहां डॉक्टर ने हालत गंभीर देख जिला अस्पताल रेफर कर दिया है। 

 सड़क हादसे में घायलों को अस्पताल लाया गया था। दोनों को गंभीर हालत में शाहजहांपुर रेफर किया गया है- डॉक्टर संजीव कुमार, सीएचसी प्रभारी खुटार।

यह भी पढ़ें- शाहजहांपुर: 2632 क्विंटल उपज से कौशल को प्रदेश में मिला पहला स्थान, केंद्रीय और राज्य मंत्रियों ने दी बधाई

ताजा समाचार

Kanpur: सीआरपीएफ हवलदार से सवा लाख की धोखाधड़ी; खुद को आर्मी जवान बताकर आरोपी ने की ठगी, रिपोर्ट दर्ज
मुरादाबाद : महिला सिपाही के साथ दबंगों ने की छेड़छाड़, विरोध करने पर पीटा, घटना CCTV में कैद...FIR दर्ज 
Kanpur: अगले हफ्ते से संवरने लगेगा रूमा औद्योगिक क्षेत्र, कंपनी का हुआ चयन, लगेंगे AI आधारित सीसीटीवी कैमरे, बनेगा एकीकृत कंट्रोल रूम
परिवार के महत्व पर बोले मोहन भागवत- जनसंख्या वृद्धि दर 2.1 से नीचे गई तो समाज नष्ट हो जाएगा
शाहजहांपुर: पुवायां पुलिस ने जुआ खेलते 11 लोगों को किया गिरफ्तार, 2 लाख से ज्यादा रुपए बरामद
उन्नाव में इंजन की चिंगारी से लगी आग: चार दुकानें जलकर खाक, पिता-पुत्र झुलसे, लाखों का सामान जलकर खाक