कासगंज: खेत में किशोरी का शव मिलने से हड़कंप, घर से रूठे भाई की तलाश में निकली थी बहन फिर...

कासगंज: खेत में किशोरी का शव मिलने से हड़कंप, घर से रूठे भाई की तलाश में निकली थी बहन फिर...

कासगंज, अमृत विचार: जिले के थाना सुन्नगढ़ी क्षेत्र में एक किशोरी का शव खेत में संदिग्ध परिस्थितियों में पड़ा मिला है। किशोरी के गले पर चोट के निशान मिले है। पुलिस हत्या या आत्महत्या की तलाश में जुटी हुई है। शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। किशोरी घर से नाराज होकर निकले अपने भाई की तलाश करने के लिए खेतों की ओर गई हुई थी। घटना को लेकर परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।

गांव गनेशपुर भाटान में बुधवार की शाम अजीत सिंह के परिवार में उस समय कोहराम मच गया। जब उनकी 17 वर्षीय पुत्री शीतल का शव खेत पर पड़ा हुआ था। घटना की जानकारी मिलते ही तमाम ग्रामीण मौके पर पहुंच गए। तरह-तरह की चर्चा करने लगे। मृतका के ताऊ गिरीश चंद्र ने बताया कि उनका भाई अजीत सिंह दिल्ली में रहकर सोफा डबल बेड का कारीगर है। वह वहां रहकर गोदाम चलाता है। बेटी और बेटा के सहित पत्नी मंजू गांव में रहती है। 

बुधवार की सुबह बेटा सचिन घर से नाराज होकर चला गया था। बेटी शीतल भी तलाश करने के लिए खेतों की ओर निकल गई। शाम तीन बजे सचिन घर लौट आया, लेकिन शीतल नहीं लौटी। शाम चार बजे के तकरीबन शीतल का शव गांव के पास ही खेत पर पड़ा हुआ था। शव की सूचना मिलते ही परिजनों के साथ तमाम ग्रामीण पहुंच गए। मृतका के गले पर चोट के निशान मिलने से लोग तरह-तरह की बातें करने लगे। अधिकांश लोग शीतल की गला दबाकर हत्या की बात कर रहे थे। पुलिस ने शीतल के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। 

एसपी, एएसपी, सीओ पहुंचे मौके पर
गनेशपुर भाटान गांव में 17 वर्षीय शीतल का शव मिलने की सूचना एसपी अपर्णा रजत कौशिक, एएसपी राजेश भारती, सीओ राजकुमार पांडेए के थानाध्यक्ष उमाशंकर फोरेंसिक टीम और डॉग स्क्वायड टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस अधिकारियों ने ग्रामीणों से जानकारी की। फोरेंसिक टीम ने मौके से फोटो ग्राफी और साक्ष्यों को एकत्रित किया। एसपी ने घटना के खुलासे के निर्देश पुलिस को दिए हैं। 

मृतका का भाई रूठ कर चला गया था। उसे तलाशने के लिए किशोरी गई हुई थी। उसका शव मिला है। परिजनों ने कोई तहरीर नहीं दी है। शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। हत्या या आत्महत्या है, दोनों पहलुओं पर जांच की जा रही है। जांच और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार कार्रवाई की जाएगी- अपर्णा रजत कौशिक, एसपी।

यह भी पढ़ें- कासगंज: झोपड़ी में आग लगने से महिला व मवेशी झुलसे