Bareilly: PWD के अफसरों का कारनामा, खड़ंजे की जगह दिखाई मिट्टी...स्वीकृत करा ली धनराशि

Bareilly: PWD के अफसरों का कारनामा, खड़ंजे की जगह दिखाई मिट्टी...स्वीकृत करा ली धनराशि

बरेली, अमृत विचार: शाहजहांपुर में पीडब्ल्यूडी के अफसरों पर सड़कों के निर्माण में घपले के आरोप ठेकेदार ने लगाए हैं। आरोप है कि जिन रास्तों पर पहले से खड़ंजे थे, उन्हें मिट्टी का दर्शाकर सड़क निर्माण के लिए धनराशि स्वीकृत करा ली। ठेकेदार की शिकायत पर चीफ इंजीनियर ने शाहजहांपुर के एसई को जांच कर एक सप्ताह में रिपोर्ट देने के निर्देश दिए हैं।

ठेकेदार शशिकांत ने चीफ इंजीनियर से शिकायत की कि वित्तीय वर्ष 2023-24 में शाहजहांपुर के निर्माण खंड एक ने शासन को नवनिर्माण कार्यों के जो प्रस्ताव भेजकर स्वीकृतियां कराईं। उसमें जो मार्ग खड़ंजा स्तर के थे, उन्हें भी शून्य दर्शाकर स्वीकृति मंगा ली। इससे निर्माण लागत में 10 से 15 लाख रुपये प्रति किलोमीटर का अंतर आया। यही नहीं अधिकारियों को भी गलत सूचना दी। 

आरोप लगाया कि पिछले दिनों अनुबंध गठित कर कार्य प्रारंभ करा दिए गए लेकिन किसी भी स्तर पर भौतिक सत्यापन नहीं कराया गया। शिकायत के साथ 10 मार्गों की सूची और काम शुरू होने के पहले के फोटो भी साक्ष्य के तौर पर दिए हैं। चीफ इंजीनियर अजय कुमार ने बताया कि ठेकेदार की शिकायत पर मामले की जांच शाहजहांपुर सर्किल के एसई प्रकाश चंद्र को सौंपी है। एक सप्ताह में रिपोर्ट मांगी है, इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। शाहजहांपुर निर्माण खंड एक के एक्सईन रथिन सिन्हा का कहना है कि किस ठेकेदार ने शिकायत की, इसकी उन्हें जानकारी नहीं है। मामले की जांच कराई जाएगी।

यह भी पढ़ें- Bareilly: साइबर ठगों ने युवक के खाते से 4.69 लाख रुपये उड़ाए

ताजा समाचार

बदायूं : कोचिंग जा रही छात्रा से छेड़छाड़, परिजनों ने शोहदे की लगाई धुनाई
Kannauj में नाबालिग छात्रा से छेड़छाड़ का मामला: स्कूल प्रबंधक व शिक्षकों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज, तीनों आरोपी हिरासत में
IND vs AUS : विराट कोहली ने टीम को किया संबोधित, रोहित शर्मा ने नई और पुरानी गेंद से किया अभ्यास 
Kannauj: पहली बार 'दिशा' की बैठक में शामिल होंगे अखिलेश यादव, निजी सचिव ने भेजा सांसद से सहमति मिलने का पत्र
प्रधानमंत्री मोदी आगमन से पूर्व सीएम योगी ने महाकुम्भ की तैयारियां परखीं, लेटे हनुमान जी का किया दर्शन 
कासगंज: भगवान वराह की जय-जयकार से गुंजायमान रही तीर्थ नगरी