Raebareli murder : प्रेम-प्रसंग में युवक की हत्या करने के बाद गुप्तांग काट फोड़ी आंख

Raebareli murder : प्रेम-प्रसंग में युवक की हत्या करने के बाद गुप्तांग काट फोड़ी आंख

रायबरेली, अमृत विचार : मिल एरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत प्रेम-प्रसंग में रामकरन (32) की ईंट-पत्थर से सिर कूंचकर हत्या कर दी। इसके बाद हत्यारोपियों ने मृतक का गुप्तांग काट आंख फोड़ दी।  वारदात को अंजाम देने के बाद हत्यारोपियों ने शव को एक लोडर में डालकर दुर्घटना का रूप देते हुए सड़क किनारे फेंक दिया। अगले दिन पुलिस ने शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हत्या की पुष्टि होने पर पुलिस ने तस्दीक की। इसके बाद घटना से जुड़े कुछ तथ्यों की कड़ियां जोड़ते हुए पुलिस ने हत्यारोपी को धर दबोचा। पूछताछ के बाद पुलिस ने हत्यारोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।

मिल एरिया थाना क्षेत्र के उफरामऊ गांव निवासी रामकरन का पड़ोस की ही एक युवती से प्रेम प्रसंग चल रहा था। ग्रामीणों की मानें तो युवती ने रामकरन के साथ प्रेम विवाह भी कर लिया था। युवती के भाइयों को बहन का प्रेम प्रसंग खटकता रहा। शनिवार की शाम रामकरन को कुछ लोगों ने धोखे से जैतूपुर मीरगंज में एक किराए के घर पर बुलाया, जहां खाने-पीने के बाद ईंट पत्थर से कूंचकर उसकी निर्मम हत्या कर दी। इसके बाद रामकरन का शव लोडर में रखकर भदोखर थाना क्षेत्र स्थित एक खाई में फेंक दिया गया। इतना ही नहीं हत्या के बाद हत्यारों ने रामकरन की आंखें निकालते हुए गुप्तांग को काट दिया था।

रविवार को भदोखर पुलिस ने शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। शव बरामदगी के बाद मृतक के परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर तफ्तीश शुरू की। घटनास्थल से मिले कुछ साक्ष्यों व तथ्यों के सहारे पुलिस की पड़ताल में हत्या किए जाने की पुष्टि हुई। पुलिस ने एक नामजद अभियुक्त पुलिस धर्मेंद्र पाल को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है। बाकी दो की तलाश जारी है। इस संबंध में इंस्पेक्टर राजीव सिंह ने बताया जांच पड़ताल में मामला प्रेम प्रसंग का होने की जानकारी हुई है। वारदात को मिल एरिया थाना क्षेत्र के जैतूपुर गांव में अंजाम दिया गया है।

तीन के खिलाफ हत्या का मुकदमा

मृतक के परिजनों ने बताया कि रामलखन, धर्मेंद्र और रामधनी अक्सर रामकरन को धमकाते थे। उसकी हत्या की बात करते थे। पुलिस ने तीनों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज करके धर्मेंद्र को जेल भेज दिया है। दो की तलाश जारी है। हत्या की गुत्थी सुलझाने में एसओजी और सर्विलांस टीम की अहम भूमिका रही।

यह भी पढ़ें-Raebareli News : पीड़िता ने बयान नहीं बदलने पर सामूहिक दुष्कर्म का लगाया आरोप

ताजा समाचार