Barabanki News : मुकदमे की पेशी पर आए युवक पर हमला, प्राथमिकी दर्ज

Barabanki News : मुकदमे की पेशी पर आए युवक पर हमला, प्राथमिकी दर्ज

बाराबंकी, अमृत विचार : मारपीट और फायरिंग के मुकदमे में पेशी पर गए पीड़ित पर आरोपी पक्ष ने कचहरी परिसर में हमला कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले में हमलावर दो नामजद सहित चार के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

कोतवाली नगर अंतर्गत लखनऊ-अयोध्या हाईवे पर स्थित कालिका हवेली ढाबा पर साल 2020 में लेनदेन के विवाद में मारपीट व फायरिंग की वारदात हुई थी। जिसमें पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया था। जिसमें लखपेड़ाबाग निवासी पुष्कर सिंह सहित अन्य लोग शामिल थे। पुष्कर इसमें विधिक व्यवसाय से जुड़ा है, इसलिए हर पेशी पर विवाद की आशंका को देखते हुए पुलिस मौजूद रहती थी।

बुधवार को भी मुकदमे की पेशी थी और कालिका हवेली के मैनेजर आलोक सिंह कचहरी पहुंचे। जहां पुष्कर सिंह ने अपने साथी अभिषेक वर्मा और दो अन्य लोगों के साथ आलोक को रोका और पीटने लगा। सूचना पर सीओ सिटी सुमित त्रिपाठी और कोतवाली नगर पुलिस ने कचहरी पहुंचकर जांच पड़ताल की। मामले में घायल आलोक सिंह की तहरीर पर पुलिस ने पुष्कर व अभिषेक वर्मा समेत दो अन्य पर मुकदमा दर्ज कराया है। सीओ सिटी ने बताया कि कार्रवाई की जा रही है।

यह भी पढ़ें- Barabanki News : स्वाति सिंह बोली, सपा व कांग्रेस में चल रही तुष्टिकरण की प्रतियोगिता

ताजा समाचार

Kanpur: रिमझिम इस्पात में छापेमारी खत्म, करोड़ों की नकदी बरामद, कब्जे में ली गई डिवाइस
World Chess Championship : लगातार ड्रॉ के बाद डी गुकेश और डिंग लिरेन की नजर जीत के साथ बढ़त बनाने पर 
शंभू बॉर्डर: प्रदर्शनकारी किसानों पर दागे गए आंसू गैस के गोले
Kanpur: गेमिंग एप के जरिये ठगी करने का मामला: ठगों ने साइबर अपराधियों को दिए थे 60 बैंक खाते, करोड़ों रुपये का खातों में मिला ट्रांजेक्शन
मुरादाबाद : मिलक अमावती की ग्राम प्रधान गार्गी चौधरी 'कार्बन न्यूट्रल विशेष पंचायत पुरस्कार' के लिए चयनित
Hockey India League : मनप्रीत सिंह के साथ हॉकी इंडिया लीग में खेलने को लेकर उत्साहित हैं आमिर अली