Barabanki News : मुकदमे की पेशी पर आए युवक पर हमला, प्राथमिकी दर्ज

Barabanki News : मुकदमे की पेशी पर आए युवक पर हमला, प्राथमिकी दर्ज

बाराबंकी, अमृत विचार : मारपीट और फायरिंग के मुकदमे में पेशी पर गए पीड़ित पर आरोपी पक्ष ने कचहरी परिसर में हमला कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले में हमलावर दो नामजद सहित चार के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

कोतवाली नगर अंतर्गत लखनऊ-अयोध्या हाईवे पर स्थित कालिका हवेली ढाबा पर साल 2020 में लेनदेन के विवाद में मारपीट व फायरिंग की वारदात हुई थी। जिसमें पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया था। जिसमें लखपेड़ाबाग निवासी पुष्कर सिंह सहित अन्य लोग शामिल थे। पुष्कर इसमें विधिक व्यवसाय से जुड़ा है, इसलिए हर पेशी पर विवाद की आशंका को देखते हुए पुलिस मौजूद रहती थी।

बुधवार को भी मुकदमे की पेशी थी और कालिका हवेली के मैनेजर आलोक सिंह कचहरी पहुंचे। जहां पुष्कर सिंह ने अपने साथी अभिषेक वर्मा और दो अन्य लोगों के साथ आलोक को रोका और पीटने लगा। सूचना पर सीओ सिटी सुमित त्रिपाठी और कोतवाली नगर पुलिस ने कचहरी पहुंचकर जांच पड़ताल की। मामले में घायल आलोक सिंह की तहरीर पर पुलिस ने पुष्कर व अभिषेक वर्मा समेत दो अन्य पर मुकदमा दर्ज कराया है। सीओ सिटी ने बताया कि कार्रवाई की जा रही है।

यह भी पढ़ें- Barabanki News : स्वाति सिंह बोली, सपा व कांग्रेस में चल रही तुष्टिकरण की प्रतियोगिता

ताजा समाचार

सेना झंडा दिवस जांबाज सेनाओं के प्रति सम्मान देने का दिनः प्रो प्रतिभा गोयल
28 करोड़ के बजट से प्रदूषण होगा कम, लगेगी हरियाली...बरेली को चमकाएगा NCAP
ऑस्ट्रेलिया में जसप्रीत बुमराह पर दबाव कम करने के लिए भारत को जल्द मोहम्मद शमी की जरूरत : रवि शास्त्री
Amrit Vichar Impact: अयोध्या में रेलिंग विहीन पुलिया का शुरू हुआ निर्माण
मुख्यमंत्री ने कहा "हर घर में शौचालय निर्माण नारी गरिमा और पीएम-सीएम आवास नारी गौरव का प्रतीक" सामूहिक विवाह योजना में शामिल हुए
उन्नाव में पत्रकार शुभममणि हत्याकांड के आरोपी कन्हैया को बेटे ने दी मुखाग्नि: अंतिम दर्शन के लिए पैरोल पर घर पहुंची पत्नी दिव्या