Barabanki News : मुकदमे की पेशी पर आए युवक पर हमला, प्राथमिकी दर्ज

Barabanki News : मुकदमे की पेशी पर आए युवक पर हमला, प्राथमिकी दर्ज

बाराबंकी, अमृत विचार : मारपीट और फायरिंग के मुकदमे में पेशी पर गए पीड़ित पर आरोपी पक्ष ने कचहरी परिसर में हमला कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले में हमलावर दो नामजद सहित चार के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

कोतवाली नगर अंतर्गत लखनऊ-अयोध्या हाईवे पर स्थित कालिका हवेली ढाबा पर साल 2020 में लेनदेन के विवाद में मारपीट व फायरिंग की वारदात हुई थी। जिसमें पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया था। जिसमें लखपेड़ाबाग निवासी पुष्कर सिंह सहित अन्य लोग शामिल थे। पुष्कर इसमें विधिक व्यवसाय से जुड़ा है, इसलिए हर पेशी पर विवाद की आशंका को देखते हुए पुलिस मौजूद रहती थी।

बुधवार को भी मुकदमे की पेशी थी और कालिका हवेली के मैनेजर आलोक सिंह कचहरी पहुंचे। जहां पुष्कर सिंह ने अपने साथी अभिषेक वर्मा और दो अन्य लोगों के साथ आलोक को रोका और पीटने लगा। सूचना पर सीओ सिटी सुमित त्रिपाठी और कोतवाली नगर पुलिस ने कचहरी पहुंचकर जांच पड़ताल की। मामले में घायल आलोक सिंह की तहरीर पर पुलिस ने पुष्कर व अभिषेक वर्मा समेत दो अन्य पर मुकदमा दर्ज कराया है। सीओ सिटी ने बताया कि कार्रवाई की जा रही है।

यह भी पढ़ें- Barabanki News : स्वाति सिंह बोली, सपा व कांग्रेस में चल रही तुष्टिकरण की प्रतियोगिता

ताजा समाचार

Raebareli murder : प्रेम-प्रसंग में युवक की हत्या करने के बाद गुप्तांक काट फोड़ी आंख
कानपुर में लाल इमली को शुरू किया जाये, कर्मचारियों का बकाया दिया जाये: संसद में सांसद रमेश अवस्थी ने उठाया मुद्दा
लखीमपुर खीरी : संदिग्ध अवस्था में कमरे में लटका मिला विवाहिता का शव
कानपुर में पनकी गंगागंज और शताब्दी नगर में फिर गरजा बुलडोजर: फुटपाथ और सड़क पर अवैध रूप से अतिक्रमण किये कब्जों को ढहाया
Kanpur: घाटमपुर में घर से लाखों की चोरी; शादी समारोह में शामिल होने गया था परिवार, पुलिस बोली- जल्द करेंगे खुलासा
कानपुर में जॉब वर्क के लिए महिला बंदियों के मिली सिलाई मशीनें: इनरव्हील क्लब की सदस्यों ने जेल में की भेंट