महाकुंभ 2025: अक्षयवट कॉरिडोर को अंतिम रूप देने में जुटे कारीगर, पीएम मोदी करेंगे उद्घाटन
प्रयागराज, अमृत विचार। संगम नगरी में बने अक्षयवट पौराणिक स्थल के कॉरिडोर का उद्घाटन 13 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे। जिसको लेकर और कारीगर उसे अंतिम रूप देने में जोर-शोर से जुटे हुए है। यह निर्माण कार्यसंगम नोट पर स्थित किले के अंदर किया जा रहा है। बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 13 दिसंबर को प्रयागराज आ रहे हैं। जिसको लेकर शासन और प्रशासन पूरी तरह से जुटा हुआ है।
निर्माण कार्यों की तैयारी जोर-शोर से की जा रही है। जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री के आगमन की तैयारी को लेकर 7 दिसंबर को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ प्रयागराज में होंगे। सीए योगी उन तैयारियों की पूरी समीक्षा करेंगे। मेलाधिकारी विजय किरण आनंद ने बताया कि 18 करोड़ की लागत से तैयार किए जा रहे संगम तट पर अक्षयवट कॉरिडोर की तैयारी अब पूरी होने वाली है। जिसे अंतिम रूप दिया जा रहा है।
इसके निर्माण का कार्य 2023 में शुरू कराया गया था। यह पूरा कॉरिडोर 10 एकड़ में फैला हुआ है। संगम तट परयह अक्षय वट कॉरिडोर महाकुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए आकर्षण का केंद्र होगा। बताया कि महाकुंभ लंबे समय तक यह क्षेत्र सेना के कब्जे में था। पूरी यहां महाकुंभ में फिर से श्रद्धालुओं के लिए खोला जाएगा। इसकी सुंदरता के लिएरा जस्थान के धौलपुर से खास लाल पत्थर मंगवाए गए हैं। इस बारे में प्रोजेक्ट इंजीनियर इचारप्रोजेक्ट इंजीनियर इंचार्ज अभिनव कुमार सिंह ने बताया कि कॉरिडोर निर्माण कार्य भी अब अंतिम रूप दिया जा रहा है। इसके अलावा अक्षय भट्ट में सरस्वती को भी सजाया जा रहा है। इस सरस्वती कूप के चारों ओर फव्वारे लगाएं जाएंगे।
ये भी पढ़ें- प्रयागराज: महाकुम्भ के लिए केंद्र से मिलेगी 2100 करोड़ अनुदान राशि, 1050 करोड़ रुपए की पहली किस्त जारी