IAS बनकर जज की बेटी को फंसाया, पोल खुलने पर वायरल की फोटो, सदमे से पिता की मौत,जानें पूरा मामला
लखनऊ, अमृत विचार। आईएएस बनकर जालसाज ने पूर्व जज की बेटी को व्हाट्सएप पर फंसाया। फिर शादी का दबाव बनाया। शक होने पर युवती ने पड़ताल की तो पता चला कि आरोपी आईएएस नहीं बल्कि एक कंप्यूटर ऑपरेटर है। पीड़िता ने दूरी बनाई तो आरोपी ने एडिट फोटो वायरल कर दिया। बदनामी देख पीड़िता ने विरोध किया तो आरोपी ने एसिड अटैक की धमकी दी। आरोप है कि इस सदमे से ही जज का निधन हो गया।
एसओ चिनहट भरत कुमार पाठक ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर सर्विलांस और साइबर सेल की मदद से जांच की जा रही है। जजेस कालोनी निवासी स्वर्गीय जज की बेटी एलएलबी की छात्रा है। मां ने बताया कि एक व्हाट्सएप नंबर से बेटी के पास एक आधार कार्ड आया। आधार किसी दीपक कुमार चंपारण बिहार का था। बातचीत में आरोपी ने बताया कि वह हरियाणा से बीटेक कर चुका है।
लोक सेवा आयोग से वर्ष 2023-2024 में आईएएस के लिए चयनित होकर वर्तमान में दिल्ली में ट्रेनिंग कर रहा हूं। आरोपी आईएएस ट्रेनिंग के फर्जी वीडियो बनाकर विश्वास जीतता रहा। शक होने पर पीड़िता ने पड़ताल की तो पता चला कि आरोपी कोई आईएएस नहीं बल्कि दिल्ली में कंप्यूटर ऑपरेटर की नौकरी करता है।
आरोपी इसी तरह मोबाइल हैक कर लड़कियों को फंसाकर उनके साथ धोखाधड़ी करता है। यही नहीं दो तीन मामलों में उसकी करतूत खुलने पर मामला भी दर्ज हुआ है। पीड़िता ने बात करना बंद किया तो आरोपी उनके कई रिश्तेदारों को व्हाट्सएप और कॉल कर शादी का दबाव बनाने लगा।
विरोध पर गाली गलौज और धमकी भरे मैसेज भेजने लगा। आरोपी उनकी बेटी के व्हाट्सएप अकाउंट को हैक कर फोटो एडिट कर व जाली पेपर बनाकर रिश्तेदारों और दोस्तों के नंबर पर भेजकर बदनाम करने लगा। विरोध पर आरोपी ने एसिड अटैक की भी धमकी दी।
पीड़िता की मां ने बताया कि इसी सदमे के कारण करीब 6 माह पहले पति का निधन हो गया। उसके बाद भी आरोपी ने परेशान करना बंद नहीं किया। आजिज आकर छात्रा की मां ने चिनहट कोतवाली में आरोपी के खिलाफ आईटी एक्ट समेत गंभीर धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कराई है।
यह भी पढ़ें:-LU: लविवि छात्रों ने वैवाहिक समारोह में मचाया उत्पात, आधा दर्जन से अधिक घायल, बमबाजी का आरोप