बदायूं: पैर फिसलने से गिरकर घायल शख्स की इलाज के दौरान मौत

घर से बाहर जाते समय निर्माणाधीन स्लैब पर पैर फिसलने से हुआ था हादसा

बदायूं: पैर फिसलने से गिरकर घायल शख्स की इलाज के दौरान मौत

उसहैत, अमृत विचार। घर के बाहर निर्माणाधीन स्लैब पर जाने के दौरान एक व्यक्ति का पैर फिसल किया। वह सड़क पर जा गिरा और गंभीर रूप से घायल हो गया। राजकीय मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान युवक ने दम तोड़ दिया। युवक की पत्नी ने शव का पोस्टमार्टम कराने से मना कर दिया। मौत के बाद परिवार में कोहराम मचा है।

थाना उसहैत क्षेत्र के कस्बा के वार्ड एक निवासी वीर सिंह (45) पुत्र रामदीन मजदूरी करते थे। सोमवार सुबह घर के बाहर जा रहे थे। निर्माणाधीन स्लैब पर उनका पैर फिसल गया। वह सड़क जा गिरे और गंभीर रूप से घायल हो गए। वह बेसुध पड़े थे। दोनों कानों से खून बहने लगा। वीर सिंह की पत्नी कमला देवी पहुंची और चीख पुकार मच गया। आवाज सुनकर पड़ोसी पप्पू, रामचंद्र आदि लोग पहुंचे। परिजन उन्हें निजी अस्पताल ले गए। हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल ले गए। हालत गंभीर होने पर यहां से भी रेफर कर दिया गया। परिजन वीर सिंह को राजकीय मेडिकल कॉलेज ले गए। जहां वीर सिंह की मौत हो गई। परिजन शव गांव ले आए। कमला देवी ने शव का पोस्टमार्टम कराने से मना कर दिया। वीर सिंह की तीन बेटियां और दो बेटे हैं। नगर पंचायत चेयरमैन नवाब हसन ने शोकाकुल परिवार को हरसंभव मदद का भरोसा दिया है। युवा मंच संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष ध्रुवदेव गुप्ता, श्रीराम कश्यप, अजयपाल, रामचंद्र आदि ने घर जाकर सांत्वना दी।

ये भी पढ़ें - बदायूं: कृषक दुर्घटना योजना का आवेदन किया था निरस्त... कोर्ट के आदेश पर एसडीएम व मंडी सचिव देंगे दो लाख रुपये