मुरादाबाद : संभल हिंसा के आरोपियों से मिलने जेल पहुंचा सपा का प्रतिनिधिमंडल, 15 लोगों को मिली परमिशन

मुरादाबाद : संभल हिंसा के आरोपियों से मिलने जेल पहुंचा सपा का प्रतिनिधिमंडल, 15 लोगों को मिली परमिशन

मुरादाबाद। संभल हिंसा में जेल भेजे गए आरोपियों से मुलाकात करने के लिए सपा का एक प्रतिनिधि मंडल मुरादाबाद जिला कारागार पहुंचा है। इस प्रतिनिधि मंडल में पूर्व सांसद डॉ. एसटी हसन के साथ ही मुरादाबाद और अमरोहा के कुछ विधायक भी शामिल हैं।

मुरादाबाद जिला कारागार के सीनियर सुपरिटेंडेंट पीपी सिंह ने बताया कि 15 लोगों को जेल में मुलाकात की परमिशन दी गई है। इसमें सपा के कुछ विधायक और अन्य लोग हैं। मुलाकात के लिए पहले से सपाईयों की ओर से पर्ची लगाई गई थी। इन सभी ने जेल में 5-6 लोगों से मिलने के लिए पर्ची लगाई हैं। इन्हें नियमानुसार अनुमति दी गई है। संभल हिंसा के आरोपियों से मिलने के लिए मुरादाबाद जेल पहुंचे सपा नेताओं में मुरादाबाद के पूर्व सांसद डॉ. एसटी हसन, ठाकुरद्वारा विधायक नवाब जान खान, नौगावां विधायक चौधरी समरपाल सिंह समेत कुल 15 लोग शामिल हैं।

संभल में हिंसा के बाद शांति और व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रशासन ने बाहरी लोगों के प्रवेश पर प्रतिबंध को 10 दिसंबर तक बढ़ा दिया है। यह विस्तार उस दिन किया गया, जब समाजवादी पार्टी का 15 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल शाही जामा मस्जिद के कोर्ट द्वारा आदेशित सर्वे को लेकर भड़की हिंसा के बारे में जानकारी जुटाने के लिए संभल का दौरा करने वाला था। वहीं समाजवादी पार्टी की तरफ से संभल हिंसा के दौरान मारे गए मृतकों के परिजनों को 5-5 लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने का ऐलान किया गया है। साथ ही यूपी सरकार से भी 25-25 लाख का मुआवजा देने की मांग की गई है।

ये भी पढ़ें : Sambhal Violence : संभल हिंसा जांच के लिए पहुंची न्यायिक आयोग की टीम, हिंसा का सच जानने की कोशिश की

ताजा समाचार

Kanpur: न्यू कानपुर सिटी योजना की राह में अड़चनें होंगी दूर, केडीए ने शुरू की भूमि अर्जन की तैयारी
Sultanpur News : पांच हजार रुपये की रिश्वत लेते SDM का पेशकार गिरफ्तार, एंटी करप्शन की टीम ने रंगे हाथ पकड़ा
कासगंज: हिस्ट्रीशीटर की गोली मारकर हत्या, शव को खेत में फेंका
Mahakumbh 2025: AI करेगा मेले की निगरानी, 25 सेक्टरों में बसेगा फ्री और ग्रीन महाकुंभ, जानें क्या कुछ है खास 
रानी रामपाल बोलीं-अगले ओलंपिक को ध्यान में रखते हुए एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी की जीत महत्वपूर्ण
बदायूं: कृषक दुर्घटना योजना का आवेदन किया था निरस्त... कोर्ट के आदेश पर एसडीएम व मंडी सचिव देंगे दो लाख रुपये