लखीमपुर खीरी: बाबा साहब की प्रतिमा क्षतिग्रस्त कर माहौल खराब करने की कोशिश
पुलिस ने आक्रोशित ग्रामीणों को समझा बुझाकर कराया शांत
लखीमपुर खीरी, अमृत विचार। थाना नीमगांव की पुलिस चौकी बेहजम के गांव बढरिया में अराजक तत्वों ने रविवार की रात बाबा साहब भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा क्षतिग्रस्त कर दी। इसकी जानकारी होते ही ग्रामीणों में रोष भड़क गया। सैकड़ों की संख्या में लोग मौके पर एकत्र हो गए और हंगामा करने लगे। सूचना पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह से लोगों को समझा बुझाकर शांत कराया। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
गांव बढ़रिया में बाबा साहब भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा लगी हुई है। जिसे रविवार की रात शरारती तत्वों ने क्षतिग्रस्त कर दिया। सुबह जब लोग पार्क की तरफ गए तो उनकी नजर क्षतिग्रस्त प्रतिमा पर पड़ी। प्रतिमा तोड़े जाने की खबर समूचे क्षेत्र में आग की तरह फैल गई। बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंच गए और आरोपियों की पहचान कर उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग करने लगे। सूचना पाकर एसओ नीमगांव सुनीता कुशवाहा, यूपी 112 पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने लोगों को किसी तरह से समझा बुझाकर शांत कराया और कड़ी कार्रवाई का आश्वासन दिया है। पुलिस छानबीन में जुट गई है।