State Table Tennis Championship: सत्यम और आरती ने मारी बाजी, बने टेबल टेनिस के चैंपियंस
लखनऊ, अमृत विचार: यूपी टेबल टेनिस कॉम्प्लेक्स में रविवार को यूपी स्टेट टेबल टेनिस चैम्पियनशिप के फाइनल मुकाबले खेले गए। कानपुर के सत्यम गिरी गुप्ता ने गाजियाबाद के सार्थ मिश्रा को हराकर खिताब जीता। वहीं, गाजियाबाद की अनिका गुप्ता को शिकस्त देकर आरती चौधरी महिला एकल में चैम्पियन बनीं। उधर, गाजियाबाद की अवनी त्रिपाठी ने अंडर 17 और 19 बालिका वर्ग के दोनों मुकाबले खेले और दोनों वर्ग में जीत हासिल की।
पुरुष वर्ग में सत्यम गिरी गुप्ता का फाइनल मुकाबला गाजियाबाद के सार्थ मिश्रा से हुआ। सत्यम ने सार्थ के साथ रोमांचक मुकाबले में पांच सेटों 11-9, 6-11, 11-9, 6-11 व 11-9 से हराकर पुरुष वर्ग का खिताब हासिल किया। महिला एकल में गाजियाबाद की आरती का फाइनल मुकाबला गाजियाबाद की अनिका दास से हुआ। फाइनल में आरती अनिका से पहले दो मुकाबले हार गई और फिर सीधे तीन सेट में जीत की हैट्रिक लगाकर चैम्पियन बनीं। आरती ने 7-11, 9-11, 11-5, 11-5 व 11-6 से मुकाबला जीते।
यूथ बॉयज अंडर- 19 के फाइनल में आगरा के मलिक चतुर्वेदी ने कानपुर के अद्वित गुप्ता का 9-11, 11-4, 11-2, 6-11 और 11-6 के सेट में हराकर मुकाबला जीता। अंडर 19 बालिका वर्ग में गाजियाबाद की अवनी त्रिपाठी ने सुहानी महाजन को शिकस्त दी। अवनी ने सीधे तीन सेटों 11-9, 11-6 व 11-7 से जीत दर्ज की। अंडर 17 जूनियर बॉयज में गौतमबुद्धनगर के युवान पांडेय ने 9-11, 11-9, 11-9, 8-11, 11-8 के पांच सेट में जिले के गर्व सिंगला को शिकस्त दी। बालिका वर्ग में गाजियाबाद की अवनी त्रिपाठी, आगरा की श्रेया अग्रवाल को सीधे तीन सेटों 11-3, 11-9 व 11-9 में हराकर विजेता बनीं।
यह भी पढ़ेः Syed Modi International Badminton Tournament: PV Sindhu ने जीता गोल्ड, कहा- "My team, My pride"