पीलीभीत: अवैध क्लीनिक सील, वीडियो वायरल होने के बाद हुई  कार्रवाई 

पीलीभीत: अवैध क्लीनिक सील, वीडियो वायरल होने के बाद हुई  कार्रवाई 

बीसलपुर, अमृत विचार। अवैध तरीके से संचालित हो रहे क्लीनिक पर स्वास्थ्य विभाग ने कार्रवाई करने की सुध ली। क्लीनिक को टीम ने पहुंचकर सील कर दिया है। हालांकि कार्रवाई तब हुई जब इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। फिलहाल कार्रवाई से झोलाछापों में खलबली मची रही।

दरअसल कुछ दिन पूर्व सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था। जिसमें दर्शाया गया था कि क्षेत्र के ग्राम मीरपुर वाहनपुर में लंबे समय से केजीएन क्लीनिक संचालित है। ये अवैध तरीके से संचालित हो रहा है। आरोप था कि क्लीनिक में भ्रूण हत्या से लेकर अन्य अवैध काम हो रहे थे। वायरल वीडियो उच्चाधिकारियों तक पहुंचा। सीएमओ डॉ.आलोक कुमार ने मामले का संज्ञान लेते हुए गोपनीय जांच कराई। इसमें कुछ साक्ष्य भी मिले। इसके बाद क्लीनिक को सील करने की जिम्मेदारी बरखेड़ा के सीएचसी अधीक्षक डॉ.लोकेश कुमार को सौंपी गई। रविवार बरखेड़ा सीएचसी अधीक्षक चीफ फार्मासिस्ट राहुल कुमार, नायब तहसीलदार अवधेश कुमार, दरोगा जयपाल सिंह समेत पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। क्लीनिक उस वक्त बंद मिला। चाबी मंगाकर जब क्लीनिक खोलकर टीम भीतर पहुंची तो कोई भी दवा वहां नहीं मिली।  केवल ओपीडी के दो रजिस्टर के अलावा कुछ अन्य सामान पड़ा था। इसके बाद क्लीनिक को सील कर दिया गया। टीम की छापामारी का पता चलते ही आसपास के इलाके के झोलाछाप अपने क्लीनिक बंद कर चले गए। सीएचसी अधीक्षक बरखेड़ा ने बताया कि क्लीनिक सील कर दिया है। इसकी रिपोर्ट बनाकर कोतवाली में भी दी गई है।

ताजा समाचार

Farrukhabad: थाने में बयान दर्ज कराने पहुंचा माफिया अनुपम का भाई अनुराग दुबे; सुप्रीम कोर्ट का किया धन्यवाद, कहा- पुलिस ने झूठे मुकदमे दर्ज किए
पीलीभीत: अवैध क्लीनिक सील, वीडियो वायरल होने के बाद हुई  कार्रवाई 
Kanpur: सोशल मीडिया में रील देखकर महिला को हुआ प्यार, पति व दो बच्चों को छोड़कर आशिक के साथ हुई रफूचक्कर, बोली- अब इसी के साथ बसाउंगी घर...
Etawah: पेसमेकर घोटाले में आरोपी डॉक्टर बर्खास्त, आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय की कार्य परिषद की बैठक में लिया गया फैसला
अमृत बाटलर्स कंपनी से 1300 यूरो की ठगी : इटली से खरीद रही थी स्पेयर पार्ट
कानपुर में डबल मर्डर से फैली सनसनी: अवैध संबंधों के शक में पत्नी और सास को चापड़ से काट डाला...आरोपी गिरफ्तार