अमृत बाटलर्स कंपनी से 1300 यूरो की ठगी : इटली से खरीद रही थी स्पेयर पार्ट

अमृत बाटलर्स कंपनी से 1300 यूरो की ठगी : इटली से खरीद रही थी स्पेयर पार्ट

अमृत विचार, अयोध्या : साइबर ठगों ने अयोध्या की अमृत बाटलर्स प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के साथ धोखाधड़ी की है। कंपनी में मशीनरी स्पेयर पार्ट्स को मंगाने के लिए इटली की एक कंपनी एकमी लेबलिंग को 1300 यूरो ट्रांसफर किया था। ठगे जाने के बाद कंपनी मालिकान ने साइबर थाने में लिखित शिकायत देते हुए सुसंगत धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कराई है।

प्रभारी निरीक्षक चंद्रभान यादव के मुताबिक, कंपनी मालिकान अमृत बाटलर्स की लिखित शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज की गई है। लिखित शिकायत में पीड़ित ने बताया कि उनकी फैक्ट्री अयोध्या जनपद के पूरा कलंदर क्षेत्र में स्थित है। फैक्ट्री में कोल्डड्रिंक की बॉटलिंग (बोतलों में भरना) का काम होता है। फैक्ट्री में कोका-कोला के सभी ब्रांडों का उत्पाद तैयार किया जाता है। कंपनी को इन उत्पादों को तैयार करने लिए मशीनरी स्पेयर पार्ट्स की आवश्यकता थी। इसके बाद गूगल सर्च की मदद से गत 06 नंबर को इटली की एकमी लेबलिंग कंपनी से डिटेल्स लेकर उक्त नंबर पर संपर्क किया गया। उसके कुछ ही मिनट बाद कंपनी के एक अधिकारी का कॉल उनके पास आया।

बातचीत में जालसाज उन्हें स्पेयर पार्ट्स दिलवाने का भरोसा दिया। इसके बाद आरोपित ने उन्हें बैंक खाते में रुपया ट्रांसफर करने की बात कहकर करीब 1300 यूरो ऐंठ लिए। रुपये देने के बाद भी पीड़ित को स्पेयर पार्ट्स नहीं मिले तब उन्हें धोखाधड़ी का एहसास हुआ है। इसके बाद पीड़ित ने साइबर थाने में लिखित शिकायत देते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई है। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि जांच के दौरान जानकारी हुई कि जिस खाते में रुपये ट्रांसफर हुआ है। वह कंपनी का नहीं है। जालसाज ने फर्जी ई-मेल और आईडी बनाकर धोखाधड़ी की है।

यह भी पढ़ें- Raebareli News : बाइक सवार बदमाशों ने शराब ठेका कर्मी से की लाखों की लूट

 

ताजा समाचार

Farrukhabad: थाने में बयान दर्ज कराने पहुंचा माफिया अनुपम का भाई अनुराग दुबे; सुप्रीम कोर्ट का किया धन्यवाद, कहा- पुलिस ने झूठे मुकदमे दर्ज किए
पीलीभीत: अवैध क्लीनिक सील, वीडियो वायरल होने के बाद हुई  कार्रवाई 
Kanpur: सोशल मीडिया में रील देखकर महिला को हुआ प्यार, पति व दो बच्चों को छोड़कर आशिक के साथ हुई रफूचक्कर, बोली- अब इसी के साथ बसाउंगी घर...
Etawah: पेसमेकर घोटाले में आरोपी डॉक्टर बर्खास्त, आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय की कार्य परिषद की बैठक में लिया गया फैसला
अमृत बाटलर्स कंपनी से 1300 यूरो की ठगी : इटली से खरीद रही थी स्पेयर पार्ट
कानपुर में डबल मर्डर से फैली सनसनी: अवैध संबंधों के शक में पत्नी और सास को चापड़ से काट डाला...आरोपी गिरफ्तार