कानपुर में तीसरे दिन भी रिमझिम इस्पात लिमिटेड पर छापेमारी जारी: आयकर और महानिदेशालय जीएसटी इंटेलिजेंस की संयुक्त टीम कर रही कार्रवाई
हूलागंज की एक दुकान से बड़ी मात्रा में नकदी बरामद होने की सूचना

कानपुर, अमृत विचार। आयकर और महानिदेशालय जीएसटी इंटेलिजेंस की संयुक्त टीम की ओर से शहर में रिमझिम इस्पात लिमिटेड और उसके साथ कारोबार में जुड़ी इस्पात फर्मों पर छापेमारी शनिवार सुबह से ही जारी है। कार्रवाई के दौरान शुक्रवार को हूलागंज स्थित एक दुकान से बड़ी संख्या में नकदी बरामद होने की भी सूचना है। कंपनी के अधिकारियों व कर्मचारियों के मोबाइल फोन को भी स्कैन कर डाटा रिकवर किया गया। घरों, ऑफिस व गोदामों के सीसीटीवी भी खंगाले जा रहे हैं।
टीम की ओर से पूरे प्रदेश के 40 स्थान जबकि शहर में 8 स्थानों में छापेमारी जारी है। माना जा रहा है कि इस दौरान करोड़ों रुपये की करअपवंचना के सबूत अधिकारियों को मिले हैं। गुरुवार को शुरू हुई छापेमारी में तिलक नगर, नवाबगंज व भूसाटोली में अधिकारियों की टीम ने कागजात सील किए। घरों व कार्यालयों में मौजूद सभी सदस्यों के मोबाइल फोन के इस्तेमाल पर भी पाबंदी लगा कर उसे जमा कर लिया।
मोबाइल फोन में डिलीट हो चुके डाटा को भी रिकवर किया गया। छापेमारी में आयकर से जुड़े कई दस्तावेज को भी टीम की ओर से अपने कब्जे में लिया गया है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अधिकारियों को इस बात की सूचना मिली थी कि कंपनी ने बिक्री के मुकाबले उत्पाद को कम दिखाया है। इसके सबूत भी छापेमारी में तलाशे जा रहे हैं।