रामपुर : संभल बवाल के बाद जुमे की नमाज को पुलिस महकमा अलर्ट, सीओ सिटी-एएसपी ने लिया जायजा
By Bhawna
On
रामपुर,अमृत विचार। संभल बवाल के बाद पुलिस महकमा अलर्ट हो गया है। शुक्रवार को मस्जिदों के आसपास पुलिस बल तैनात रहा। इसके अलावा मजिस्ट्रेट की भी तैनाती रही। 24 नवंबर को संभल में मस्जिद के सर्वे के दौरान लोगों ने पुलिस पर पथराव करते हुए वाहनों में आग लगा दी थी। जिसके बाद वहां पर बवाल हो गया था। आसपास के जिलों में भी अलर्ट जारी कर दिया गया था। जिलाधिकारी ने मजिस्ट्रेट भी तैनात कर दिए हैं।
शुक्रवार को जुमे की नमाज को लेक सुबह से ही पुलिस बल तैनात रहा। इसके अलावा सीओ सिटी और एएसपी ने भी शहर की स्थिति का जायजा लिया। आंबेडकर पार्क,गांधी समाधि, नवाब गेट कई चौराहों पर पुलिस बल तैनात रहा।
ये भी पढ़ें : Sambhal Violence: लोकसभा स्पीकर से मिले सांसद मोहिबुल्लाह नदवी, कहा- हिंसा में पांच बेकसूरों की गई जान...दिया जाए मुआवजा