4 साल का प्रतिबंध लगने पर बोले बजरंग पूनिया, महिला पहलवानों के साथ खड़े होने के कारण ही प्रतिबंध की कार्रवाई
चंडीगढ़। पहलवान और कांग्रेस नेता बजरंग पुनिया ने गुरुवार को अपना यह आरोप दोहराया कि उन्हें चार साल के लिये प्रतिबंधित करने का कारण उनका महिला पहलवानों के आंदोलन में शामिल होना है। पुनिया ने सोशल मीडिया ‘एक्स’ पर अपना एक साल पुराना वीडियो साझा करते हुये लिखा, “ मुझ पर बैन भले ही अब लगाया गया है। लेकिन नाडा (राष्ट्रीय डोप विरोधी एजंसी) इसकी साज़िश एक साल पहले से रच रहा था।
महिला पहलवानों के आंदोलन के बाद से ही मुझे फंसाने के बहाने फेडरेशन, बृजभूषण और भाजपा सरकार ढूंढ रहे थे। इन्होंने ही स्क्रिप्ट लिखी। लेकिन इस कृत्य में मोहरा नाडा को बनाया गया। ” वीडियो के बारे में उन्होंने बताया है कि वीडियो एक साल पहले 13 दिसंबर का है, जब नाडा ने अपने ‘आकाओं’ के इशारे पर डीसीओ (डोपिंग नियंत्रण अधिकारी) को एक्सपायर्ड किट लेकर उनका डोप टेस्ट करने के लिये भेजा था।
इससे पूर्व बुधवार को उन्होंने एक वीडियो संदेश जारी कर उनके खिलाफ चार साल के प्रतिबंध की कार्रवाई को उनके खिलाफ व्यक्तिगत द्वेष और राजनीतिक साजिश का परिणाम बताया था। उन्होंने कहा कि वह इसके खिलाफ अंत तक लड़ाई लड़ेंगे। मंगलवार को पुनिया को चार साल के लि कुश्ती से प्रतिबंधित करने की घोषणा की गयी थी।
ये भी पढ़ें- World Chess Championship: गुकेश ने तीसरी बाजी जीत कर लिरेन पर बनायी मानसिक बढ़त