UP By Election : भाजपा कार्यालय में बोले सीएम योगी- चुनाव परिणाम ने बताया सपा का हाल 

Amrit Vichar Network
Published By Virendra Pandey
On

लखनऊ, अमृत विचार। प्रदेश उपचुनाव में पार्टी की जीत के बाद  मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार को लखनऊ स्थित पार्टी कार्यालय पहुंचे और कार्यकर्ताओं के साथ जीत की खुशी में शामिल हुए। जहां पर एक दूसरे को मिठाई खिलाई और आतिशबाजी भी की।

इस दौरान अपने संबोधन में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि उपचुनाव में आये परिणाम को देखने के बाद अंदाजा लगाया जा सकता है कि सपा की साइकिल का क्या हाल होगा।

उत्तर प्रदेश में विधानसभा की 9 सीट पर हुए उपचुनाव में शनिवार को आए परिणामों में समाजवादी पार्टी (सपा) को सीसामऊ व करहल सीट जबकि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने कटेहरी, मझवां, कुंदरकी, खैर, गाजियाबाद व फूलपुर में जीत दर्ज की। वहीं मीरापुर सीट से भाजपा की सहयोगी आरएलडी के उम्मीदवार ने अपना परचम लहराया।

यह भी पढ़ें:-UP Police की भर्ती परीक्षा में चयन होकर गोंडा में तीन सगे भाइयों ने रचा इतिहास, परिवार व गांव में हर्ष का माहौल

संबंधित समाचार