देश के सभी किसानों की बिजली सिंचाई हो माफ, पांच सूत्रीय मांगों को लेकर किसान यूनियन का प्रदर्शन

देश के सभी किसानों की बिजली सिंचाई हो माफ, पांच सूत्रीय मांगों को लेकर किसान यूनियन का प्रदर्शन

बहराइच, अमृत विचार। भारतीय किसान यूनियन भानु गुट के जिलाध्यक्ष की अगुवाई में महिला और पुरुष किसान बुधवार को कलेक्ट्रेट पहुंचे। सभी ने अपनी पांच सूत्रिय मांगों को लेकर प्रदर्शन किया। इसके बाद प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन नगर मजिस्ट्रेट को दिया।

भारतीय किसान यूनियन भानु के जिलाध्यक्ष पतीराम चौधरी की अगुवाई किसानों ने कलेक्ट्रेट ऑफिस में अपनी मांगे रखी। जिलाध्यक्ष ने कहा कि किसानों का कहना है कि उनके लिए एक आयोग का गठन किया जाए, लेकिन उस आयोग में राजनेता के बजाए किसान को रखा जाए। किसानों का कर्जा माफ करने और हादसे में परिजनों को एक करोड़ रूपये मुआवजा देने की मांग की। साथ ही कहा कि किसान और मजदूर परिवार से पुलिस की सेवा करते समय शहीद होने पर दो करोड़ रूपये मुआवजा देने, अन्य जवानों को शहीद होने पर पांच करोड़ रूपये मुआवजा देने, समाचार संकलन के दौरान मीडिया के शहीद होने पर परिवार को चार करोड़ रूपये मुआवजा देने की मांग की। इसके अलावा देश के किसानों का बिजली सिंचाई के लिए माफ करने की मांग की। 

प्रदर्शन के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को संबोधित ज्ञापन नगर मजिस्ट्रेट शालिनी प्रभाकर को दिया गया। इस दौरान दाधीच कुमार श्रीवास्तव, मोहम्मद सईद खान, लल्लन प्रसाद, फूलचंद्र गुप्ता, रमेश तिवारी, कासिम, लीला सिंह, छेदी राम आर्य समेत अन्य मौजूद रहे।

यह भी पढ़ेः स्वास्थ्य विभाग की बड़ी लापरवाहीः अस्पताल संचालन पर लगाई रोक, देना भूले लिखित नोटिस