Sambhal Violence : संभल हिंसा पर डीआईजी बोले- निर्दोष लोग न हो परेशान, बवाली बख्शे नहीं जाएंंगे
पुलिस सीसीटीवी व वीडियो से कर रही बवालियों की पहचान
मुरादाबाद, अमृत विचार। संभल बवाल के बाद पुलिस ने सीसीटीवी और वीडियो फुटेज से बवालियों की पहचान शुरू कर दी है। डीआईजी मुनिराज-जी ने बताया कि इसके लिए अलग-अलग टीमों को जिम्मेदारी सौंपी गई है। निर्दोष लोग शांति से अपना काम करें, उन्हें परेशान होने की जरुरत नहीं है।
कोर्ट के आदेश पर शाही जामा मस्जिद संभल के सर्वे के लिए बीते रविवार की सुबह कोर्ट कमिश्नर की टीम पहुंची थी। उसी दौरान मस्जिद के आसपास भारी भीड़ जमा हो गई थी। भीड़ और पुलिस के बीच टकराव हुआ। इस दौरान जमकर पथराव, मारपीट, आगजनी और फायरिंग हुई। चार युवकों की गोली लगने से मौत भी हो गई। बवाल के बाद आसपास के जिलों की फोर्स बुलाकर किसी तरह स्थिति को नियंत्रण में लिया गया। बवाल के बाद से डीआईजी मुनिराज जी संभल में ही डेरा डाले हुए हैं।
मंगलवार को डीआईजी ने कहा कि फिलहाल संभल में स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है। मंगलवार को स्कूल और दुकानें खुली हैं। आवागमन भी हो रहा है। जनजीवन शांति से चल रहा है। डीआईजी ने कहा कि किसी भी निर्दोष को परेशान होने की जरूरत नहीं है, वह शांति से अपना काम करें। दर्ज मुकदमों के संबंध में कहा कि विवेचना शुरू कर दी गई है।
पुलिस की अलग-अलग टीमों को वायरल वीडियो और फोटो के माध्यम से बवालियों की पहचान करने की जिम्मेदारी दी गई है। कुछ लोग चेहरे पर नकाब लगाकर बवाल में शामिल हुए थे। उनकी भी पहचान कराने का प्रयास किया जा रहा है। इसके लिए बीट पुलिस से लेकर साइबर सेल के लोगों तक की मदद ली जा रही है। डीआईजी ने कहा कि किसी भी बवाली को बख्शा नहीं जाएगा। जो भी बवाल में शामिल रहा है उसे कड़ी कानूनी कार्रवाई का सामना करना पड़ेगा।
ये भी पढ़ें : Sambhal Violence : तमंचों से फायर कर रहे थे भीड़ में शामिल लोग, सीसीटीवी फुटेज से खुलासा