Sambhal Violence : तमंचों से फायर कर रहे थे भीड़ में शामिल लोग, सीसीटीवी फुटेज से खुलासा
पुलिस ने भीड़ को नियंत्रित करने के लिए रबर बुलेट चलाए थे फायरिंग नहीं की गई थी
संभल, अमृत विचार। जामा मस्जिद में सर्वे की कार्रवाई के दौरान भीड़ द्वारा पथराव, फायरिंग व आगजनी के बीच पांच युवकों की मौत के बाद पुलिस ने जब भीड़ की क्रास फायरिंग में युवकों की मौत की आशंका जताई तो लोग इस बात पर यकीन नहीं कर रहे थे। मंगलवार को जारी हुए एक सीसीटीवी फुटेज से पुलिस की बात को बल मिला है। इस सीसीटीवी फुटेज में कुछ युवा हाथ में तमंचा लेकर पुलिस की तरफ फायरिंग करने के अंदाज में ताने नजर आ रहे हैं।
रविवार को जामा मस्जिद में सर्वे के दौरान बाहर भीड़ ने सर्वे का विरोध करते हुए पुलिस पर पथराव किया तो पुलिस की ओर से भी बल प्रयोग किया गया था। इस बवाल में दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई थी जबकि बाद में तीन और युवकों की अस्पतालों में मौत हुई। आरोप लगाया गया कि पुलिस द्वारा की गई फायरिंग से युवकों की मौत हुई है। इस आरोप के जवाब में पुलिस अधिकारियों ने कहा कि पुलिस ने भीड़ को नियंत्रित करने के लिए रबर बुलेट चलाए थे और आंसू गैस छोड़ी थी।
पुलिस की तरफ से फायरिंग नहीं की गई थी। वहीं यह भी कहा गया था कि भीड़ के तीन गुट पुलिस को निशाना बनाकर पथराव व फायरिंग कर रहे थे। ऐसे में आशंका यही है कि आपसी गोलीबारी में युवकों की मौत हुई है। इस बयान के बाद मंगलवार को एक सीसीटीवी वीडियो सामने आया। जिसमें मुंह पर रूमाल बांधे भीड़ में शामिल युवा पुलिस पर पथराव कर रहे हैं जबकि एक युवक हाथ में तमंचा लेकर पुलिस की तरफ तानकर फायरिंग करता नजर आ रहा है। पुलिस अधीक्षक कृष्ण कुमार विश्नोई ने कहा कि कई सीसीटीवी फुटेज सामने आई हैं। सभी का अध्ययन किया जा रहा है।
एडीजी ने उलेमाओं के साथ किया संवाद
बरेली परिक्षेत्र के एडीजी रमित शर्मा ने मंगलवार शाम को संभल के प्रमुख उलेमाओं के साथ बैठक कर शांति व्यवस्था को लेकर मंथन किया। एडीजी ने लोक निर्माण विभाग के निरीक्षण भवन में शहर के एक दर्जन प्रमुख उलेमाओं को बातचीत के लिए बुलाया था। यहां बंद कमरे में एक घंटे से ज्यादा समय तक उन्होंने उलेमाओं के साथ चर्चा की। इस दौरान उलेमाओं ने रविवार को हुए बवाल को लेकर अपनी बात रखी तो एडीजी ने शहर में शांति व्यवस्था व अमन बहाली के लिए उलेमाओं से भूमिका निभाने का आह्वान किया।
खुला पेट्रोल, डीजल देने पर रोक
संभल में जामा मस्जिद के सर्वे को लेकर बिगड़े हालात के बाद जिलाधिकारी डॉ.राजेंद्र पैंसिया ने पेट्रोल पंपों से बोतल या डिब्बों में खुला पेट्रोल या डीजल देने पर रोक लगा दी है। जिलाधिकारीे ने जनपद के सभी कंपनियों के पेट्रोल पंप संचालकों को पत्र लिखकर कहा है कि ऐसा संज्ञान में आया है कि जनपद में पेट्रोल पंपों द्वारा डीजल व पेट्रोल की बिक्री खुले पात्र, बोतल व केनों में की जा रही है। जिलाधिकारी ने कहा कि किसी भी हालत में बोतल व केन आदि में पेट्रोल व डीजल की बिक्री न की जाए। यदि किसी पेट्रोल पंप द्वारा डीजल व पेट्रोल की खुली बिक्री का मामला पकड़ में आया तो सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
अमन के रास्ते पर बढ़ता नजर आया संभल
जामा मस्जिद में सर्वे के बाद भारी तनाव से गुजर रहा संभल मंगलवार को अमन के रास्ते पर लौटता नजर आया। तीसरे दिन बाजार खुले तो सड़कों पर पसरा सन्नाटा टूटा और चहल पहल नजर आई। भले ही बाजार में भीड़ नहीं थी लेकिन जिस तरह दिनभर अमन रहा उससे इस बात को मजबूती मिली कि संभल में अब हालात सामान्य होने लगे हैं। मंगलवार को दिन निकला तो दो दिन से घर बैठे व्यापारियों ने कारोबार की तरफ ध्यान दिया। व्यापारियों ने दुकानें खोली और ग्राहकों का इंतजार करने लगे। पुरानी तहसील रोड, टंडन तिराहा, डाकखाना रोड, कपड़ा मार्केट के अलावा सर्राफा बाजार में दुकानें खुली।
संभल की सीमाओं पर कड़ी पुलिस चौकसी
संभल में हुए बवाल के बाद विभिन्न राजनीतिक पार्टियों व संगठनों ने अपने प्रतिनिधिमंडल संभल भेजने का ऐलान किया तो प्रशासन ने बाहरी लोगों के संभल में प्रवेश रोकने के लिए पुख्ता इंतजाम कर दिए। संभल की सीमाओं पर पुलिस बल तैनात कर कड़ी निगरानी की जा रही है। संभल जनपद की अमरोहा से लगने वाली सीमा पर असमोली थाना क्षेत्र में संभल जोया मार्ग पर मनोटा के निकट पुलिस बल तैनात किया गया है। इसी तरह लोधीपुर से आने वाले रास्ते पर भी पुलिस संदिग्ध व अवांछित लोगों को रोक कर पूछताछ कर रही है। संभल हसनपुर मार्ग पर सैदनगली के निकट पुलिस बाहर से आने वालों को चेक कर रही है। इसके अलावा संभल गवां मार्ग, चंदौसी मार्ग व संभल की तरफ आने वाले अन्य रास्तों पर भी पुलिस की तैनाती की गई है। इस चेकिंग का मकसद ऐसे लोगों का जनपद में प्रवेश रोकना है जो संभल की घटना पर राजनीति करने की मंशा से आना चाहते हैं। जिलाधिकारी डॉ.राजेंद्र पैंसिया ने बाहरी लोगों के संभल में प्रवेश पर पाबंदी का आदेश जारी किया है।
ये भी पढ़ें : संभल जामा मस्जिद हिंसा मामले में पुलिस की बड़ी कार्रवाई, दो महिलाएं समेत अब तक 27 गिरफ्तार