मुरादाबाद से संभल शिफ्ट होगी पीएसी की एक बटालियन

इससे पूर्व सीएए हिंसा के बाद संभल में पीएसी की एक बटालियन बनाए जाने का तैयार किया गया था प्रस्ताव

मुरादाबाद से संभल शिफ्ट होगी पीएसी की एक बटालियन

मुरादाबाद, अमृत विचार। जनपद संभल के संवेदनशील माहौल को देखते हुए शासन ने मुरादाबाद से पीएसी की एक बटालियन को संभल में शिफ्ट करने की तैयारी शुरू कर दी है। ये शिफ्टिंग बहुत जल्द होगी। शासन के फैसले का इंतजार है। पीएसी बटालियन के लिए जमीन खरीदकर भवन-कार्यालय तैयार करने में समय लग रहा है। इसके चलते पीएसी जवानों को फिलहाल किसी सरकारी भवन में पीएसी बटालियन को अस्थायी रूप से शिफ्ट करने की योजना पर काम चल रहा है।

जामा मस्जिद के सर्वे को लेकर हुए बवाल के बाद शासन स्तर पर मुरादाबाद से पीएसी की एक बटालियन को संभल को तत्काल शिफ्ट करने का फैसला लिया है। नागरिकता संशोधन कानून को लागू करने के ऐलान दौरान हुई हिंसा के बाद ही मुरादाबाद की 24वीं वाहिनी पीएसी को संभल भेजने का प्रस्ताव तैयार हुआ था। तत्कालीन आईजी रेंज रमित शर्मा ने सीएए हिंसा के बाद बिजनौर और संभल में पीएसी की बटालियन स्थापित करने की सिफारिश की थी। इस प्रस्ताव पर छानबीन के बाद शासन ने संभल में पीएसी की बटालियन और बिजनौर में सीआरपीएफ का ग्रुप सेंटर स्थापित करने का निर्णय लिया था। प्रस्ताव को मंजूरी मिलने के लगभग 3 साल बाद भी संभल प्रशासन पीएसी बटालियन के लिए रहने की व्यवस्था नहीं हो सकी है। इसकी वजह से संभल में पीएसी बटालियन स्थापित नहीं हो सकी है। बीते रविवार को संभल में हुए बवाल के बाद फिर से संभल में पीएसी की एक बटालियन होने की जरूरत महसूस की गई है, लेकिन इस बार फैसला हुआ है कि नई बटालियन स्थापित करने के बजाय तत्काल मुरादाबाद पीएसी की एक बटालियन को संभल में शिफ्ट कर दिया जाए। इस मामले में मंडलायुक्त आन्जनेय कुमार सिंह ने शासन को अपनी रिपोर्ट दी है। पीएसी बटालियन के लिए किसी सरकारी भवन में अस्थायी रिहाइश खोजने का जिम्मा संभल प्रशासन को दिया गया है। ताकि तुरंत पीएसी बटालियन की शिफ्टिंग का काम शुरू किया जा सके। संभल जिला प्रशासन की ओर से चंदौसी में कोई जगह भी सुझाई गई है, लेकिन, शासन चाहता है कि पीएसी बटालियन को संभल जिले में ठीक संभल शहर या उसके 2-3 किमी की परिधि में ही शिफ्ट किया जाए। इसे लेकर तैयारी की जा रही है।

ये भी पढ़ें - मुरादाबाद : जेल में बंद ठगी के आरोपी की मौत, परिवार में मचा कोहराम