Prayagraj News : एनएटी परीक्षा में 97.4 फीसदी छात्र हुए शामिल 

बीएसए प्रवीण कुमार तिवारी की देखरेख में हुई परीक्षा

Prayagraj News : एनएटी परीक्षा में 97.4 फीसदी छात्र हुए शामिल 

प्रयागराज, अमृत विचार :  राज्य परियोजना कार्यालय के निर्देशानुक्रम में कक्षा 1 से 8 तक के परिषदीय विद्यालयों में अध्ययनरत समस्त छात्र-छात्राओं का परख ऐप के माध्यम से निपुण लक्ष्य/ लर्निंग आउटकम पर आधारित आकलन एनएटी प्रयागराज में मंगलवार को संपन्न हुई। यह परीक्षा जनपद में 2 चरणों में कराई गई। प्रथम चरण में कक्षा 1से 3 में अध्ययनरत बच्चों की दक्षता का आकलन एनएटी असेसमेंट के माध्यम से 25 नवंबर 2024 को किया गया।

इस परीक्षा में कक्षा 1 से 3 में  अध्ययनरत कुल 137639 बच्चों के सापेक्ष 134069 बच्चों ने प्रतिभाग़ किया। इस प्रकार कक्षा 1 से 3 में संपन्न हुई इस परीक्षा में 97.4 प्रतिशत बच्चों ने प्रतिभाग किया। द्वितीय चरण की परीक्षा दिनांक 26 नवंबर 2024 को कक्षा 4 से 8 तक के बच्चों की दक्षताओं का आकलन नेट एसेसमेंट टेस्ट के माध्यम से कराया गया। इस परीक्षा में कक्षा 4 से 8 में नामांकित कुल 210018 बच्चों के सापेक्ष कुल 204768  बच्चों ने प्रतिभाग किया । इस प्रकार कक्षा 4 से 8 की परीक्षा में 97.5 प्रतिशत बच्चों ने परीक्षा में प्रतिभाग किया। बच्चों की उपस्थिति के मामले में विकास खण्ड फूलपुर अव्वल रहा।

परीक्षा को शुचिता पूर्वक संपन्न कराने के लिए जिला स्तर पर टास्क फोर्स का गठन किया गया था। मुख्य विकास अधिकारी महोदय के स्तर से  जिला और ब्लॉक स्तर पर टास्क फोर्स सदस्यों को अनुश्रवण के लिए नामित किया गया। शिक्षकों की समस्या के समाधान के लिए कार्यालय एवं बीईओ कार्यालय में कंट्रोल रूम  निरन्तर संचालित रहा। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रवीण कुमार तिवारी के दिशा निर्देशन में खण्ड शिक्षा अधिकारी,जिला समन्वयक गण, एस आरजी एवं एआरपी सक्रिय रहे। प्राचार्य,जिला शिक्षा एवं  प्रशिक्षण संस्थान के मार्ग दर्शन में सभी डायट मेंटर्स ने विद्यालय भ्रमण कर परीक्षा का अनुश्रवण किया गया। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा जनपद के दूरस्थ विकास खण्ड के विद्यालयों का भ्रमण कर हकीकत जाना गया।

यह भी पढ़ें- दूल्हा-दुल्हन के मिलन में Villian बना बिजली विभाग, थमा दी ऐसी नोटिस, जाने क्या है पूरा मामला